Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • दुबई में शुरू हुई बिना ड्राइवर चलने वाली ‘मिनी बस’

दुबई में शुरू हुई बिना ड्राइवर चलने वाली ‘मिनी बस’

बई में बिना ड्राइवर के चलने वाली मिनी बस सर्विस शुरू हो गयी है. फ़िलहाल यह बस महीने भर के ट्रायल पर रहेगी. जैसे ही इस खास बस का ट्रायल सफल रूप से पूरा होता है वैसे ही इसे बड़े स्तर पर दुबई भर मे उतारा जाएगा.

Advertisement
  • September 6, 2016 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दुबई. दुबई में बिना ड्राइवर के चलने वाली मिनी बस सर्विस शुरू हो गयी है. फ़िलहाल यह बस महीने भर के ट्रायल पर रहेगी. जैसे ही इस खास बस का ट्रायल सफल रूप से पूरा होता है वैसे ही इसे बड़े स्तर पर दुबई भर मे उतारा जाएगा. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
फ्रांस की इजी माइल और दुबई की ओम्निक्स कंपनी द्वारा बनाई गयी यह बस कुछ दिन पहले दुबई के डाउन टाउन में दिखाई दी थी. इस दस सीटर बस में इंजन नहीं बल्कि एक मोटर लगी है. जिसकी मदद से यह 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकती है. इतना ही नहीं इस बस में बहुत सी आधुनिक तकनीकों का इस्तमाल किया गया है. 
 
यह बस आस पास के माहौल के अनुसार अपनी रफ़्तार को कम या ज्यादा कर लेगी और अगर इसके सामने कोई यात्री आता है तो यह रुक जाएगी.  अरब की सड़क परिवहन अथॉरिटी का कहना है कि यह बस बुर्ज खलीफा, दुबई नॉल और दुबई ओपेरा जैसे टूरिस्ट्स स्पॉट्स पर चलेगी. 
 
 

Tags

Advertisement