सीबीएसई पेपर लीक: 45 मोबाइल फोन में छुपा है लीक का मास्टर माइंड, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

सीबीएसई पेपर लीक मामले में पुलिस 45 मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर तमाम तरह की पड़ताल करने में लगी है. इस बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के इकनॉमिक्स विषय की तारीख का एेलान कर दिया है. परीक्षा 25 अप्रैल को होगी. सीबीएसई ने 10वीं के गणित विषय के एग्जाम की तारीखों का एेलान नहीं किया है.

Advertisement
सीबीएसई पेपर लीक: 45 मोबाइल फोन में छुपा है लीक का मास्टर माइंड, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

Aanchal Pandey

  • March 30, 2018 11:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के पेपर लीक की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस को अब कामयाबी मिलने की उम्मीद है. पुलिस ने 45 फोन को जीरो इन किया है, जिनकी जांच हो रही है. इनकी जांच के लिए एक्सपर्ट्स की टीम को बुलाया गया है. पुलिस ने उन नंबर्स को जीरो इन किया है जिनपर पेपर सर्कुलेट हो रहे थे. बताया जा रहा है कि फोन टू फोन कूटलेखन कुंजी (encryption) के जरिए पेपर सर्कुलेट हुए थे. इनकी जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट के पास भेजा गया है.

इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस व्हाट्सएप मैसेज, फोटोज् और वीडियोज की पड़ताल कर रही है. साथ ही डिलीट किए गए मैसेज्स की भी जांच की जा रही है. कब कहां से और किसको कितनी बार कॉल किया गया यह सब खंगालने में दिल्ली पुलिस जुटी हुई है. इसके अलावा इन फोन्स में कैलेंडर इवेंट्स और ब्राउजर हिस्ट्री तक खंगाली जा रही है.

फोन का फिजीकल विश्लेशण करने के साथ- साथ मैमोरी चिप का भी विश्लेषण किया जा रहा है. मैमोरी चिप की भी डिलीट हिस्ट्री को रिकवर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. फोरेंसिक कंप्यूटर्स से कोड्स को क्रैक करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस हर हाल में इस मसले को सुलझाने की कोशिश में है. पेपर लीक के कारण दोबारा एग्जाम की नौबत आने से छात्रों में भी रोष का माहौल है. वहीं इस मामले पर राजनीति भी गर्मा रही है. विपक्षी पार्टियां पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रही हैं. 

इस छात्र ने सबसे पहले कराई थी CBSE पेपर लीक की शिकायत, पुलिस ने किया ऐसा व्यवहार

राहुल गांधी बोले- पेपर लीक से बर्बाद हो गया छात्रों का भविष्य, अब पीएम नरेंद्र मोदी लिखेंगे एग्जाम वॉरियर्स-2

Tags

Advertisement