Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आईपीएल 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका, यॉर्कर किंग मिचेल स्टार्क IPL 11 से बाहर

आईपीएल 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका, यॉर्कर किंग मिचेल स्टार्क IPL 11 से बाहर

आपको बता दें कि यह लगातार तीसरा मौका है, जब मिशेल स्टार्क आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे. इससे पहले वह साल 2016 आईपीएल में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. जबकि साल 2017 में उन्होंने आईपीएल से ही अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद इस सीजन में भी चोटिल होने के कारण वह आईपीएल से दूर रहेंगे.

Advertisement
मिचेल स्टार्क IPL 11 से बाहर
  • March 30, 2018 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आईपीएल 2018 को शुरू होने से कोलकाता नाइट राइडर्स को लगातार झटके लग रहे है. वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सुनील नारायण पर तो पहले ही संदिग्ध एक्शन की तलवार लटक रही है अब उससे भी बड़ा झटका केकेआर को लगा था. टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए है. कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चेटिल होने की वजह से इस पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. स्टार्क के दाहिने पैर में फ्रैक्चर है जिसके चलते वह पूरे सीजन क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे

बॉल टेंपरिंग के मसले पर एक साल की पांबदी झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर तो पहला ही इस सीजन से बाहर हो चुके है और अब एक और बड़े कंगारू खिलाड़ी के इससे बाहर होने से आईपीएल का रोमांच थोड़ा कम जरूर हो जाएगा. मिचेल की चोट की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी है . उन्हें साउथ अफ्रीका के साथ शुरू हुए चौथे टेस्ट से भी बाहर कर दिया गया है. स्टार्क का बाहर होना कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तगड़ा झटका है. केकेआर ने जनवरी में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को 9.4 करोड़ रुपए में खरीदा था. स्टार्क ने आईपीएल में अब तक खेले 27 मुकाबलों में 7.17 की औसत से 34 विकट हासिल किए हैं. दो बार की चैंपियन केकेआर की टीम 8 अप्रैल को आरसीबी के साथ मुकाबले के इस सीजन में अपने अभियान का आगाज करेगी.

https://youtu.be/OxuelxelhMg

Tags

Advertisement