कल हनुमान जयंती के मौके पर आपको कैसे पूजा करनी है ये जान लीजिए. हनुमान जयंती के दिन लोग सुबह स्नान करके हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. कल के दिन पूर्व दिशा में बैठें. हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करें और हाथ में चावल और फूल लेकर श्री हनुमानजी का आवाह्न करें और फूलों को अर्पित करे.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यकम फैमिली गुरु में जय मदान बताएंगी हनुमान जयंती पर कैसा पूजन और व्रत आपके कष्ट मिटाएगा. बजरंग बली यंत्र विधि विधान के साथ कैसे करे स्थापित और इसके क्या लाभ मिलेंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया हनुमान जंयती से जुड़े महाउपायों के बारे में.
कल हनुमान जयंती के मौके पर आपको कैसे पूजा करनी है ये जरुर जान लीजिए. हनुमान जी भगवान श्रीराम के बहुत बड़े भक्त हैं. यूं तो रोज बजरंग बली के मंदिर में भक्तों की भीड़ लगती है लेकिन कल हनुमान जयंती के दिन लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. मंत्रों का जाप करते हुए आरती करते हैं, मंदिर की परिक्रमा करते हुए रस्मे निभाते हैं. आइए जानते हैं हनुमान जी की पूजन विधि.
हनुमानजी के पूजन के ऊन के आसन पर पूर्व दिशा में बैठें. हनुमानजी की मूर्ति स्थापित करें. इसके बाद हाथ में चावल और फूल लें फिर श्री हनुमानजी का आवाह्न करें और फूलों को हनुमानजी को अर्पित करे. आसन के लिए कमल या गुलाब का फूल अर्पित करें. इसके बाद इन मंत्रों का उच्चारण करते हुए हनुमानजी के सामने किसी बर्तन या जमीन पर तीन बार जल छोड़ें. इसके बाद हनुमानजी की मूर्ति को गंगाजल से अथवा शुद्ध जल से स्नान करवाएं. फिर पंचामृत घी, शहद, शक्कर, दूध और दही से स्नान करवाएं. फिर शुद्ध जल से स्नान करवाएं. इसके बाद हनुमानजी को गंध, सिंदूर, कुंकुम, चावल, फूल और हार अर्पित करें. अब इस मंत्र के साथ हनुमानजी को धूप-दीप दिखाएं. इसके बाद केले के पत्ते पर या किसी कटोरी में पान के पत्ते के ऊपर प्रसाद रखें और हनुमानजी को अर्पित कर दें फिर ऋतुफल अर्पित करें. प्रसाद में चूरमा, भीगे हुए चने या गुड़ चढ़ाना उत्तम रहता है. अब लौंग-इलाइची वाला पान चढ़ाएं। पूजा का फल प्राप्त करने के लिए मंत्र को बोलते हुए हनुमानजी को दक्षिणा अर्पित करें- इसके बाद एक थाली में कर्पूर और घी का दीपक जलाकर हनुमानजी की आरती करें. इस तरह पूजन करने से हनुमानजी ज्यादा प्रसन्न होते हैं और भक्त की हर मनोकामना पूरी करते हैं.
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो बढ़ा सकते हैं अपना आत्मबल
फैमिली गुरु: खाने में डलने वाले आम मसाले शांत करेंगे आपके ग्रह