Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Baaghi 2 Movie Review: टाइगर श्रॉफ का दिखा जबरदस्त एक्शन, रोमांच और थ्रिलर से भरपूर है ‘बागी 2’

Baaghi 2 Movie Review: टाइगर श्रॉफ का दिखा जबरदस्त एक्शन, रोमांच और थ्रिलर से भरपूर है ‘बागी 2’

Baaghi 2 Movie Review: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 आज रिलीज हो गई है. फिल्म में टाइगर का जबरदस्त एक्शन सींस देखने को मिलेगा. रोमांच से भरपूर बागी 2 में नेहा और रॉनी के बीच की लवस्टोरी आपको लुभाएगी. अचानक उन लवस्टोरी में आने वाले ट्विस्ट के बाद शुरु होगा टाइगर श्रॉफ के दिखेंगे दमदार एक्शन सींस.

Advertisement
  • March 30, 2018 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अहमद खान निर्देशित टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की एक्शन फिल्म बागी 2 आज रिलीज हो गई है. एक हफ्ते पहले से ही एडवांस बुंकिग की बंपर ओपनिंग करा चुके टाइगर के युवा फैंस में फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म की टीम के साथ ही टाइगर के फैंस लगातार फिल्म को सोशल मीडिया पर प्रमोट कर रहे है. वहीं फिल्मी सितारों में भी जमकर बागी 2 का क्रेज दिखा. एक दिन पहले रखी गई फिल्म की स्क्रीनिंग में कई हस्तियां पहुंची जिन्होंने फिल्म को देखने के बाद ट्विटर पर टाइगर और फिल्म की जमकर तारीफ की है. दिशा पहली बार टाइगर के साथ फिल्म में रोमांस करती नजर आ रही हैं. फिल्म में टाइगर ‘रॉनी’ और दिशा ‘नेहा’ का किरदार में हैं. यह एक लव स्टोरी है.

फिल्म के ट्रेलर में ही दिख गया था कि इस लव स्टोरी गया. फिल्म के बारे एक ट्विटर यूजर ने कहा, ‘टाइगर की एंट्री और स्टंट शानदार हैं.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘टाइगर और दिशा का कॉलेज रोमांस बिल्कुल रियल लग रहा है.’ वहीं दूसरे यूजर का कहना है कि, ‘बागी 2 के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए सिनेमाहॉल यंगस्टर्स से भरा पड़ा है.’ इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि टाइगर श्रॉफ यंग जनरेशेन में खासे पॉप्युलर है, तीन दिन के लंबे वीकेंड में बागी 2 को जबरदस्त दर्शकों की भीड़ देखने को मिल सकती है. फिल्म के गाने भी दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहे हैं. फिल्म को वर्ल्डवाइड 4125 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. भारत में इसे 3500 और ओवरसीज में 625 स्क्रीन्स मिले हैं.

कास्ट: टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, प्रतीक बब्बर, मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा, दीपक डोबरियाल
रेटिंग: 3.5 स्टार

टाइगर श्रॉफ- दिशा पटानी इन दिनों गिन रहे हैं दिन, शेयर किया खूबसूरत वीडियो

78 दिन, 467 घंटे और 271 कट के बाद तैयार हुए बागी 2 के एक्शन सीन, वीडियो में देखें टाइगर श्रॉफ का स्टंट्स

Tags

Advertisement