सोनीपत. रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक के बाद पहलवान योगेश्वर दत्त जनवरी में शादी करने जा रहे हैं. वह 16 जनवरी को सोनीपत की शीतल से शादी रचाएंगे. शीतल बीए की स्टूडेंट हैं.
लंदन ओलंपिक की 60 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर दत्त की मां ने यह रिश्ता रियो ओलंपिक से पहले ही तय कर लिया था. योगेश्वर दत्त और शीतल की सगाई हो चुकी है. योगेश्वर के रियो ओलंपिक से अपने गांव भैंसवाल कलां लौटने पर शादी की तिथि फाइनल कर दी गई.
बता दें कि योगेश्वर की परफॉर्मेंस रियो ओलंपिक में अच्छा नहीं रहा. वे मेडल जीतने में नाकाम रहे थे. इसके बाद से वे पहली बार गांव पहुंचे हैं. 33 साल के योगेश्वर की शादी सोनीपत स्थित गांव भैंसवाल कलां के रहने वाले हैं.
वहीं, दूसरी ओर लंदन ओलिंपिक-2012 में जीता गया ब्रॉन्ज अब गोल्ड मेडल में बदल सकता है, क्योंकि गोल्ड और सिल्वर जीतने वाले दोनों ही रेसलर को डोपिंग में पॉजिटिव पाया गया था. इस बारे में उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में कोई फैसला नहीं आया है.