राजस्थान के झुंझुनूं में मौजूद नवलगढ़ में लड़के की जगह एक लड़की अपनी शादी में घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर धूमधाम से निकली. दुल्हन को घोड़ी पर सवार देखकर सभी हैरान थे. वहीं दुल्हन ने यह कदम समाज में महिलाओं को लेकर चली आ रही इस भेदभाव की परंपरा को तोड़ने के लिए उठाया है.
राजस्थान: आपने अक्सर शादी में दुल्हे को बारात लेकर दुल्हन के घर आते हुए देखा होगा फिर चाहें कोई फिल्म हो या रियर शादी हर जगह हिंदू मान्यता के अनुसार दुल्हा ही घोड़ी पर सवार होकर बारात के साथ आता है और दुल्हन लेकर जाता है. लेकिन राजस्थान के झुंझुनूं में एक ऐसा वाकया हुआ जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल यहां एक दुल्हन खुद घोड़ी पर सवार होकर दुल्हें के घर बारात लेकर पहुंचीं.
जी हां यह राजस्थान के झुंझुनूं में मौजूद नवलगढ़ में सालों से चली आ रही इस परंपरा को तोड़ते हुए एक लड़की खुद घोड़े पर चढकर बारात लेकर धूमधाम से दुल्हे के यहां पहुंची. आजकल के इस आधुनिक जमाने में सब कुछ बदलता जा ऱहा है लेकिन राजस्थान के झुंझुनूं में इस दुल्हन ने समाज में महिलाओं को लेकर चली आ रही इस भेदभाव की परंपरा को तोड़ते हुए सबको यह दिखा दिया है कि लड़के और लड़की में कोई फर्क नहीं होता है.
Bride rode a horse during a ritual ahead of her wedding in Jhunjhunu's Nawalgarh; said, 'my family wanted to send a message that one should never differentiate between daughters and sons & should provide them with equal opportunities' #Rajasthan (25.03.18) pic.twitter.com/YBYtH0WYw5
— ANI (@ANI) March 26, 2018
इतना ही नहीं झुंझुनूं के नवलगढ़ में रहने वाली आईओसीएल ऑफिसर नीलम ने इस दौरान कपड़े भी एक दम दुल्हे की तरह ही पहने थे. नीलम सिर पर पगड़ी सजाकर शेरवानी पहने शहवाले के साथ घोड़े पर सवार थीं. वहीं दूसरी ओर दुल्हें ने भी नीलम के इस कदम का स्वागत किया और पूरे सम्मान के साथ बारात लेकर स्टेज पर पहुंच गया. जिसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए. नीलम की मानें तो घोड़ी पर बैठकर बारात ले जाने का ये कदम लड़के और लड़कियों के बीच भेदभाव खत्म करने के लिए उठाया गया है. लड़कियों को किसी भी चीज में कमतर नहीं आंकना चाहिए.
योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह के बाद अब BJP विधायक हरिशंकर माहौर करेंगे शराब की दुकान का उद्घाटन
Video: जब जयमाला के समय अचानक स्टेज से नीचे गिर पड़ा दूल्हा