Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो लौट आएगी घर की खोई हुई बरकत

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो लौट आएगी घर की खोई हुई बरकत

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि अगर आपको संतान का सुख प्राप्त नहीं हो रहा तो गुरुवार को पति अपने दायें हाथ में तर्जनी अंगुली में 5-1/2 रत्ती का पुखराज जबकि पत्नी बायें हाथ की तर्जनी अंगुली में सुनहला रत्न 6-1/4 रत्ती का धारण करें.

Advertisement
  • March 29, 2018 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यकम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपके घर की खोई बरकत लौट आएगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि ऐसा क्या करें जिससे आपको संतान की प्राप्ति हो जाए.

महाउपाय – 1

सबसे पहले हमेशा की तरह आज का पहला महाउपाय जान लेते हैं. क्या आपके घर से बरकत खो गई है. ना सुख है ना ही समृद्धि. ऐसे में आपका उपाय आपके घर में छिपा है. पत्नी लक्ष्मी का स्वरुप है. भूलकर भी पत्नी को बुरे शब्द ना बोलिए. अगर पत्नी दुखी होकर अपने माता-पिता के घर चली गयी तो बरकत आपके घर से दूर हो जाएगी. पत्नी मायके चली गयी हो तो फौरन मनाकर ले आयें. पैसे और कपड़े देकर पत्नी को मनाएं. बिगड़ते काम बनेंगे और बरकत घर लौटेगी.

महाउपाय – 2

अब जानते हैं दूसरा महाउपाय- क्या सांस की बीमारी से परेशान हैं. अगर परेशान हैं तो एक काम कीजिए, मूंगा, पन्ना और मोती तींनो को अनामिका उंगली में धारण करने से लाभ होगा. लेकिन ध्यान रहे डॉक्टर का इलाज अच्छे से कराएं. उसमे कोई लापरवाही ना बरतें. साथ में ये उपाय कर सकते हैं पर इलाज सबसे ज्यादा जरुरी है.

महाउपाय – 3

अब आज के तीसरे महाउपाय का समय हो गया है. क्या संतान प्राप्ति नहीं हो रही और आप किलकारी सुनने को परेशान हैं. गुरुवार को पति दायें हाथ में तर्जनी अंगुली में 5-1/2 रत्ती का पुखराज पहनें और पत्नी बायें हाथ की तर्जनी अंगुली में सुनहला रत्न 6-1/4 रत्ती का धारण करें. लेकिन डॉक्टर को दिखाते रहें इलाज कराएं साथ में ये उपाय कर सकते हैं.

महाउपाय – 4

अब आपको चौथा महाउपाय बता देती हूं. अभी चुनाव खत्म हुए हैं लेकिन फिर आएंगे.तो क्या आप भी अपना पॉलिटिकल करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए दायें हाथ की रिंग फिंगर में कृत्तिका नक्षत्र में रत्न 5-1/4 रत्ती का (RUBY) माणिक्य पहनें. 1 तथा ‘पुष्प’ नक्षत्र में पुखराज रत्न 5-1/4 रत्ती इंडेक्स फिंगर में पहनें. आपका पॉलिटिकल करियर अच्छा चलेगा. रत्न पहनने की इस जानकारी  के अलावा आप हमेशा किसी योग्य पुरोहित से सलाह भी ले लीजिएगा. क्योंकि हर किसी पर हर रत्न सूट नहीं करता है.

महाउपाय – 5

क्या आप मंगलदोष से परेशान हैं. 5 रत्ती का मूंगा अनामिका अंगुली में पहने. किसी भी जरुरतमंद स्त्री का कभी मजाक ना उड़ाएं. घर, तफ्तर या दुकान पर अपने नीचे काम करने से गंदा व्यवहार ना करें. बल्कि धन से मदद करें. आपको स्त्रियों से गलत रिलेशन से बचना है. शराब और गुटखे से बचना है. हनुमान मंदिर पर झंडा लगायें और चोला चढ़ाएं.तब जाकर आपका कल्याण होगा.

फैमिली गुरु: जानिए क्या है स्त्री के चेहरे पर तिल का किस्मत कनेक्शन

फैमिली गुरु: अगर घर में है ये अशुभ चीज तो आर्थिक तंगी का करना पड़ सकता है सामना

 

Tags

Advertisement