नई दिल्ली. आई सी सी क्रिकेट विश्वकप 2015 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा. ये मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. भारत अगर मैच जीतता है तो इस वर्ल्ड कप में उसकी लगातार 7वीं जीत होगी. इससे पहले भारत का प्रदर्शन छह मैचों में जबर्दस्त रहा है. भारत ने दक्षिण […]
नई दिल्ली. आई सी सी क्रिकेट विश्वकप 2015 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा. ये मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. भारत अगर मैच जीतता है तो इस वर्ल्ड कप में उसकी लगातार 7वीं जीत होगी. इससे पहले भारत का प्रदर्शन छह मैचों में जबर्दस्त रहा है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और जिम्बाब्वे को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई. दूसरी तरफ बांग्लादेश के लिए मेलबर्न में खुद को साबित करने का कोई मौका है. यह मैच भारत के लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस मुकाबले में टीम इंडिया की 2007 विश्व कप की यादें ताजा होंगी, जब बांग्लादेश ने भारत को हराकर पहले दौर में टीम इंडिया को घर भेज दिया था.