Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018: केन विलियमसन बने सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान

IPL 2018: केन विलियमसन बने सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद डेविड वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में कप्तानी से हटा दिया था. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को अपना कप्तान नियुक्त किया है.

Advertisement
Hyderabad Sunrisers vs Kings XI Punjab 25th match preview
  • March 29, 2018 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेंपरिंग विवाद  में  दोषी पाए जाने के बाद डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.   इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को अपना कप्तान नियुक्त किया है. आईपीएल 2018 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है.  सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ ने केन विलियमसन को कप्तान बनाने के बाद खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि हमें ये ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि केन विलियमसन आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालेंगे.  केन विलियमसन ने भी कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताई है.  इससे पहले आईपीएल के कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा था कि स्मिथ और वॉर्नर इस साल आईपीएल सीजन 11 का हिस्सा नहीं होंगे.  डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाए जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शिखर धवन, केन विलियम्सन, शाकिब अल-हसन, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. लेकिन अंत में फ्रेंचाइजी ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के नाम पर मुहर लगा दी.

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ी थी. फिर डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी थी. हालांकि स्मिथ के स्थान पर राजस्थान की टीम ने नया कप्तान रहाणे को नियुक्त किया गया था. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद सभी टीमें इस खिताब को अपने नाम करने में जुट जाएंगी. ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा, जिसमें 51 दिनों तक 9 आयोजन स्थलों पर 60 मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले 9 मैदानों पर खेले जाएंगे. 48 मुकाबले रात 8 बजे खेले जाएंगे वहीं 12 मैच दोपहर 4 बजे होंगे. बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से राजस्थन रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की दो साल का प्रतिबंध झेलकर लौट रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार है. चेन्नई की टीम दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है.

Photos: सुपमॉडल रही हैं डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस, शादी से पहले कर चुकी हैं 6 लोगों को डेट

बॉल टेंपिरिंग: विवादित है डेविड वार्नर की लव स्टोरी, शादी से पहले ही बन गए थे बेटी के पिता

Tags

Advertisement