ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने मिलकर बेटे रेहान का बर्थडे सेलिब्रेट किया. ऋतिक रोशन ने सुजैन के परिवार के साथ बेटे की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए हैं. रेहान के 12वें बर्थडे पर ऋतिक रोशन ने अपने इस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. ऋतिक रोशन और सुजैन खान तलाक लेकर अलग हो चुके है, लेकिन अक्सर दोनों बच्चों की खुशी के लिए साथ में एन्जॉय करते दिखते हैं.
मुंबई. ऋतिक रोशन और सुजैन खान तलाक के लेकर अलग हो चुके है. अलग होने के बाद दोनों अच्छे दोस्त है. जब भी दोनों को मौका मिलता है तो अपने बच्चों के साथ समय बिताना भूलते नहीं है. ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने बेटे रेहान का बर्थडे बनाया स्पेशल बनाया है. सुजैन और ऋतिक ने रेहान के जन्मदिन के मौके पर पूरे परिवार ने साथ डिनर किया.
बता दें कि ऋतिक रोशन ने अपनी अपकमिंग फिल्म सुपर 30 की शुटिंग से कुछ समय निकालकर अपनी एक्स पत्तनी के साथ बेटे रेहान के साथ एन्जॉय कर रहे हैं. सुजैन खान ने अपने सोशल मीडिया पर बेटे को बर्थडे विश किया है. सुजैन ने लिखा तुम मेरी जंदगी का पहला तोहफा हो. वहीं ऋतिक रोशन ने बेटे के जन्मदिन पर एक वीडियों शेयर की जिनमें वह कहानी सुनाते नजर आ रहे हैं. ऋतिक ने यह कविता खुद ही लिखी है.
ऋतिक रोशन ने सुजैन खान के परिवार के साथ बेटे रेहान का बर्थडे सेलिब्रेट किया है. ऋतिक रोशन और सुजैन खान की बढ़ती नजदीकियों से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कपल एक बार फिर साथ हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों एक बार सब कुछ भूलाकर शादी कर सकते है. इससे पहले भी ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने दोनों बेटो के साथ हॉलिए पर गोवा गई थी. सुजैन और ऋतिक की फोटो काफी वायरल भी हुई थी. तभी से मीडिया में खबरें आ रही है कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान फिर से शादी कर सकते है.
https://www.instagram.com/p/Bg5L-RMB4EK/?tagged=hrithik
सोशल मीडिया पर छाई अक्टूबर स्टार वरुण धवन और बनिता संधू की रोमांटिक फोटो
हेट स्टोरी 4 स्टार उर्वशी रौतेला के फर्जी आधार पर शख्स ने कराया होटल में रूम बुक, केस दर्ज
काला हिरण मामला: 5 अप्रैल को आएगा सलमान खान की किस्मत पर फैसला, तीन मामलों में हो चुके हैं बरी