Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पश्चिम बंगाल में 10वीं क्लास का क्वेश्चन पेपर लीक, वॉट्सएेप पर हुआ वायरल

पश्चिम बंगाल में 10वीं क्लास का क्वेश्चन पेपर लीक, वॉट्सएेप पर हुआ वायरल

गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने भी 10वीं के मैथ्स और 12वीं के इकनॉमिक्स का पेपर फिर से कराने के आदेश दिए हैं.बताया जा रहा है कि एग्जाम लीक होने के बाद सीबीएसई ने यह कदम उठाया है.

Advertisement
Haryana HBSE 10th compartment Exam 2018
  • March 29, 2018 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

 नई दिल्ली. मंगलवार से शुरू हुए हायर सेकंडरी एग्जाम का क्वेश्चन पेपर लीक हो गया है और वह परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटों पहले कथित तौर पर वॉट्सएेप पर सर्कुलेट हो रहा था. एग्जाम का आयोजन कराने वाली वेस्ट बंगाल काउंसिल अॉफ हायर सेकंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने मालदा जिले से रिपोर्ट्स आने के बाद इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

WBCHSE की अध्यक्ष मोहुआ दास ने कहा कि इसके पीछे कुछ लोग और संस्थाएं हैं. उन्होंने कहा, एक एग्जाम के कई सेट्स तैयार किए जाते हैं. एेसा कोई अनुमान नहीं है कि एग्जाम में कौन का सेट इस्तेमाल किया जाएगा. अगर एक शख्स परीक्षा शुरू होने से पहले क्वेश्चन पेपर सर्कुलेट नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, हमें लगता है कि परीक्षा के दौरान जो बच्चे टॉयलेट गए, उन्होंने पेपर सर्कुलेट कर दिया. कुछ लोग और संस्थाएं इसके पीछे हैं, जो बोर्ड की इमेज खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

दास ने कहा कि अगर रिपोर्ट्स सही हैं तो इसकी जांच की जाएगी कि कहीं उनकी तरफ से कोई गलती नहीं है. उन्होंने कहा, सबसे पहले यह देखना होगा कि जहां से रिपोर्ट्स आ रही हैं, उसकी सटीक लोकेशन क्या है. आज क्वेश्चन पेपर एग्जाम शुरू होने के बाद लीक हुआ, इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन बोर्ड सख्त कदम उठा रहा है, ताकि एेसी घटनाएं दोबारा न हों. गौरतलब है कि हायर सेकंडरी एग्जाम में 8,26,029 छात्र परीक्षा दे रहे हैं, जो 11 अप्रैल को खत्म होगी.

कैम्ब्रिज एनालिटिका के पूर्व CEO के दफ्तर में दिखा कांग्रेस का ‘हाथ’, मचा बवाल

गृह मंत्रालय ने कहा- 2015 में 3,425 जवानों ने छोड़ी थीं नौकरियां, 2017 में 14,587 ने लिया वीआरएस

Tags

Advertisement