Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • शांति का सन्देश देती ‘मोदी डॉल’ चीन में मचा रही धूम

शांति का सन्देश देती ‘मोदी डॉल’ चीन में मचा रही धूम

जी-20 सम्मेलन के लिए शनिवार रात प्रधानमंत्री मोदी चीन के झीलों के शहर हांग्जों पहुंचे. वैसे तो यहां नरेंद्र मोदी का यह पहला दौरा था लेकिन हांग्जों के रहनेवालों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा उतना अनजाना भी नहीं था.

Advertisement
  • September 4, 2016 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हांग्जों. जी-20 सम्मेलन के लिए शनिवार रात प्रधानमंत्री मोदी चीन के झीलों के शहर हांग्जों पहुंचे. वैसे तो यहां नरेंद्र मोदी का यह पहला दौरा था लेकिन हांग्जों के रहनेवालों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा उतना अनजाना भी नहीं था.  
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल चीन के इस शहर में हर जगह दिखने वाली ‘मोदी डॉल’ इसका कारण है. हाथ में कमल का फूल पकड़े और कंधे पर बैठे कबूतर की प्रतिमा वाली मोदी की यह डॉल वहां के प्रसिद्ध कलाकार वू जिओली ने बनायी है. 
 
वू जिओली ने जी-20 सम्मेलन को ध्यान में रख कर ही यह डॉल बनाई है. बता दें कि पीछे साल से वू जिओली जी-20 सम्मलेन में भाग लेने आ रहे राष्ट्राध्यक्षों की डॉल बना रही है. वू के अनुसार उन्होंने यह डॉल्स बनाने के लिए मोदी और दूसरे नेताओं के कई फोटो और वीडियो का सहारा लिया था. 
 
 

Tags

Advertisement