अब आप किसी भी सतह को एक टच स्क्रीन की तरह इस्तमाल कर सकते हैं. जी हां, आपने ठीक पढ़ा. दरअसल सोनी ने ‘Xperia Projector’ के नाम से एक स्मार्ट प्रोजेक्टर लॉन्च किया है. इस प्रोजेक्टर की खासियत है कि यह किसी भी सतह को एक 21 इंच की टच स्क्रीन में तबदील कर देगा.
यह प्रोजेक्टर एंड्राइड पर काम करेगा और यह एंड्राइड गेम्स और ऐप्स आदि चलाने में भी सक्षम होगा. इतना ही नहीं इस प्रोजेक्टर में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए कैमरा भी दिया गया है. अभी कम्पनी ने इसके दाम के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.
इस प्रोजेक्ट के साथ साथ सोनी ने 3,200 डॉलर की कीमत वाला वाक मैन, एक नॉइस कैंसलेशन तकनीक पर चलने वाला हेडफोन और दो एक्सपीरिया सीरीज के स्मार्टफोन लांच किये हैं. ऐसी उम्मीद है कि यह प्रोजेक्टर नवम्बर तक मार्किट में उपलब्ध हो जायेगा.