अमेरिका की एक महिला चाय का बिजनेस करके करोड़पति बन गईं. ब्रूक एडी नाम की इस महिला का चाय प्रेम भारत दौरे से शुरू हुआ. जिसके बाद उन्होंने भक्ति चाय कंपनी खोली. 2007 में खुली इस कंपनी की 2018 तक अनुमानित कमाई सात मिलियन डॉलर है.
वॉशिंगटनः चाय बेचकर करोड़ों रुपये कमाने की खबरें आपने पहले भी पढ़ी होंगी लेकिन आज इस खबर में कुछ अलग है और वो यह कि इस बार ये कोई भारतीय नहीं बल्कि अमेरिकी महिला हैं जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. ब्रूक एडी नाम की इस चाय प्रेमिका ने 2007 में भक्ति चाय कंपनी खोली और 2018 तक उनकी कंपनी की अनुमानित कमाई सात मिलियन डॉलर है.
एक अमेरिकी साप्ताहिक पत्रिका के अनुसार, ब्रूक एडी का चाय के प्रति प्यार 2002 में उनकी भारत यात्रा के दौरान शुरू हुआ. लेकिन 2006 में जब वह अमेरिका लौटीं तो वे भारतीय चाय के लिए तरस गई. उन्होंने कोलरेडो में उस भारतीय चाय के जैसा टेस्ट ढूंढना शुरू किया लेकिन उन्हें नहीं मिला. तभी 2006 में उन्होंने भक्ति के आदर्शों के आधार पर एक कंपनी के निर्माण का निर्णय लिया. कुछ समय में ही उनकी चाय के प्रशंसकों में भारी वृद्धि हो गई.
एक साल के बाद ही भक्ति चाय ने अपनी पहली वेबसाइट लॉन्च की और देखते ही देखते इस कंपनी ने लोगों के बीच अच्छी खासी पैठ बना ली. ऐडी जुड़वा बच्चों की सिंगल मदर हैं. बता दें कि 2014 में, ब्रुक एडी उन पांच टॉप उद्यमियों में थीं जिन्हें एन्टरप्रोन्योर मैग्जीन ने एन्टरप्रोन्योर ऑफ द इयर के लिए चुना था.
यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर चाय-कॉफी का रेट सुनकर भौचक्के रह गए पी चिदंबरम, पूछा- कौन खरीदता है?
हरियाणा विधानसभा के बाहर कांग्रेसी विधायक बेच रहे थे पकौड़े, CM खट्टर खरीदने पहुंचे