टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपने साथ हुए बुरे अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दरअसल, दीपिका ने ओला कैब बुक की थी जिसके बाद ड्राइवर ने उनके साथ बदतमीजी की. ड्राइवर ने उन्हें अपनी कार से उतर जाने को कहा जिसके बाद दीपिका ने ट्विटर पर ड्राइवर का नाम और बाकी डिटेल्स की जानकारी देते हुए उसे सबक सिखाया.
मुंबई. ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई बदतमीजी का जिक्र किया है. हाल ही में शोएब इब्राहिम के साथ निकाह रचाने वाली दीपिका ने प्राइवेट कैब के साथ अपने बुरे एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दरअसल, दीपिका ने हाल ही में ओला कैब बुक की थी. जब वे कार में बैठीं तो ड्राइवर बुरी तरह और तेज कैब चला रहा था जिसके बाद उन्होंने ड्राइवर को आराम से गाड़ी चलाने को कहा. लेकिन ड्राइवर ने उनके साथ बदतमीजी करते हुए एक्ट्रेस को गाड़ी से उतर जाने को कहा. दीपिका ने इस पूरी घटना का जिक्र ट्विटर पर ओला कैब के अकाउंट को टैग करते हुए कहा हैं कि अब वो उनकी कैब कभी इस्तेमाल नहीं करेंगी साथ ही उन्होंने एप भी डिलीट कर दिया है.
उन्होंने बताया कि ओला कैब्स के साथ ये उनका दूसरा एक्सपीरियंस है. जिसे वे कभी नहीं भूलेंगी. उन्होंने ट्विटर पर ड्राइवर के नाम और बाकी डिटेल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. दीपिका के इस एक्सपीरियेंस को सुन सोशल मीडिया पर फैंस उनके सपोर्ट में आ गए हैं और उनकी सराहना कर रहे है. दीपिका और शोएब की शादी को 1 महीना पूरा हो गया है. दीपिका और शोएब की मुलाकात सीरियल ससुराल सिमर का सेट पर ही हुई थी जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरु किया. दीपिका ने शोएब से शादी के लिए अपना धर्म बदला जिसके बाद उन्होंने अपना नाम फैजा रखा. जिसके बाद कई फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे. लेकिन दीपिका ने भी इस सभी बातों पर ध्यान नहीं दिया और कहा ये उनका निजी फैसला था जिससे वह बेहद खुश है.
https://twitter.com/ms_dipika/status/978184923600343040
i will be made to pay a fine before i book my next ride!!! wow… great job @Olacabs !!! Im sure im deleting the app right now!!!
— Dipika Kakar Ibrahim (@ms_dipika) March 26, 2018
शादी के एक महीनें बाद शोएब इब्राहिम ने इस तरह से पत्नी दीपिका कक्कड़ को दिया सरप्राइज
शोएब इब्राहिम से शादी के बाद दीपिका कक्कड़ ने इस्लाम कबूल करने को लेकर किया ये बड़ा खुलासा
https://youtu.be/XhRr4exu1BE