इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद सभी टीमें इस खिताब को अपने नाम करने में जुट जाएंगी.
नई दिल्ली: अभी तक आईपीएल के 10 एडिशंस खेले जा चुके हैं जिसमें सबसे अधिक तीन बार मुंबई इंडिंयस की टीम ने खिताब अपने नाम किया है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम दो-दो बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमा चुकी है. सबसे अहम बात ये रही है कि जब भी इन टीमों ने खिताब अपने नाम किया है उस टीम के कप्तान भारतीय रहे हैं. जबकि तीन आईपीएल सीजन में विदेशी खिलाड़ी यानि ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ियों की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जस और सनराइजर्स हैदराबाद खिताब जीत चुकी हैं. बता दें कि आईपीएल का पहला खिताब राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न की कप्तानी में जीता था. जबकि दूसरे सीजन में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में डेक्कन चार्जस ने खिताब अपने नाम किया था. वहीं साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने खिताब अपने नाम किया था. बॉल टेंपरिंग विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगाया गया है. जिसके बाद अब बीसीसीआई ने भी इस साल उनके आईपीएल में खेलने पर रोक लगा दी है. जिससे इस बार हैदराबाद की टीम बिना अपने विजेता कप्तान के मैदान पर उतरेगी. वहीं स्मिथ की जगह राजस्थान की टीम ने अंजिक्य रहाणे को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद सभी टीमें इस खिताब को अपने नाम करने में जुट जाएंगी. ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा, जिसमें 51 दिनों तक 9 आयोजन स्थलों पर 60 मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले 9 मैदानों पर खेले जाएंगे. 48 मुकाबले रात 8 बजे खेले जाएंगे वहीं 12 मैच दोपहर 4 बजे होंगे. बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से राजस्थन रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की दो साल का प्रतिबंध झेलकर लौट रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार है. चेन्नई की टीम दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. वहीं राजस्थान की टीम एक बार खिताब अपने नाम कर चुकी है.लेकिन आईपीएल के अब तक के खेले गए सभी सीजन में ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा जब आईपीएल में खेल रही सभी फ्रेंचाइची टीमों की कमान भारतीय क्रिकेट के प्लेयर्स के हाथों में रहेगी.
बता दें कि 2007 में आईपीएल के पहले सीजन की शुरूआत हुई थी. इससे पहले खेले गए दस सीजन में कभी भी ऐसा नहीं हुआ है जब आईपीएल की सभी टीमों की कमान भारतीय खिलाडि़यों के हाथ में रही हो. इस खबर से क्रिकेट फैंस भी काफी खुश है क्योंकि इस बार उनके पसंदीदा खिलाड़ी की अपनी-अपनी टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.
IPL 2018: BCCI का कड़ा फैसला, आईपीएल में नहीं खेलेंगे डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ
बॉल टेम्परिंग विवाद: डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर लगा एक साल का बैन