अमेरिकी सीनेट समिति ने गूगल, फेसबुक और ट्विटर के सीईओ को किया तलब

ब्रिटेन की कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका पर डाटा लीक का आरोप लगा था. जिसके बाद एक अमेरिकी समिति ने गूगल, फेसबुक और ट्वीटर के सीईओ मार्क जुकरबर्ग,सुंदर पिचाई और जैक डोरसी को तलब किया है. कंपनी पर डेटा लीक के आरोपों के बाद भारत समेत कई अन्य देशों ने कैंब्रिज एनालिटिका और फेसबुक से जवाब मांगा था.

Advertisement
अमेरिकी सीनेट समिति ने गूगल, फेसबुक और ट्विटर के सीईओ को किया तलब

Aanchal Pandey

  • March 28, 2018 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका डाटा लीक मामले में एक शक्तिशाली अमेरिकी कांग्रेस समिति ने तीन कंपनियों गूगल, फेसबुक और ट्वीटर के सीईओ को तलब किया है. फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग, गूगल सीईओ सुंदर पिचाई और ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी 10 अप्रैल को समिति के चेयरमैन चक्र ग्रैसली के सामने पेश होना होगा.

बता दें कि कैंब्रिज एनालिटिका पर आरोप है कि कंपनी ने पांच करोड़ यूजर के निजी डाटा का दुरुपयोग किया है. जिसके बाद भारत समेत कई अन्य देशों ने कैंब्रिज एनालिटिका और फेसबुक से जवाब मांगा था. समिति के चेयरमैन चक्र ग्रैसली ने कहा कि जुकरबर्ग को कंपनी की भूत और भविष्य की नीतियों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया है. इसमें उपभोक्ताओं के डाटा की निगरानी और सुरक्षा पर बात होगी.

साथ ही जुकरबर्ग को कंपनी की भूत और भविष्य की नीतियों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया है. जिसमें उपभोक्ताओं के डाटा की निगरानी और सुरक्षा पर बात होगी. यह सुनवाई यूजर के डाटा के संकलन, जमा करने और बांटने के व्यवसायिक मापदंड पर आधारित होगी. इसमें इस बात पर भी गौर किया जाएगा कि कैसे इस डाटा का दुरुपयोग हो सकता है, गलत तरीकों से दूसरों को दिया जा सकता है. इसके साथ ही चर्चा होगी कि उपभोक्ताओं को इन मुश्किलों से बचाने और पारदर्शिता लाने में फेसबुक जैसी कंपनियां कैसे कदम उठा सकती है.

यह भी पढ़ें- फेसबुक डेटा चोरी पर रॉनी स्क्रूवाला ने ट्वीट किया ऐसा मजेदार मीम कि लोगों ने लगाए ठहाके

500 महाधनवानों को लगा तगड़ा झटका, 2 हफ्तों में घटी 283 खरब रुपये की संपत्ति

 

Tags

Advertisement