स्कूलों में बच्चों के प्रति लापरवाह का रवैया उन पर विपरीत असर डाल रहा है. जहां पिछले दिनों नोएडा की एक छात्रा के खुदकुशी करने का मामला सामने आया था तो अब मुंबई में भी एक छात्रा के आत्महत्या करने की खबर है. परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर शिक्षकों और परिजनों ने लड़की को डांट लगाई थी जिसके चलते उसने यह कदम उठाया.
मुंबईः कुरला स्थित मायकल हाईस्कूल में कक्षा 8वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. पिछले दिनों वह स्कूल में परीक्षा के दौरान नकल करती पकड़ी गई थी. घटना के बाद से वह अवसाद में थी. जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने केस रजिस्टर कर जांच शुरू कर दी है.
पिछले कई दिनों से स्कूलों में बच्चों के प्रति रवैया बेहद लापरवाह हुआ है जो उन पर विपरीत असर डाल रहा है. हाल ही में नोएडा की एक छात्रा ने भी आत्महत्या कर ली थी. छात्रा के परिजनों ने स्कूलों के टीचरों पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. हालांकि मुंबई में जो घटना घटी है उसकी वजह छात्रा का अवसाद में होना बताया जा रहा है.
छात्रा परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई थी जिसके चलते स्कूल में उसकी फटकार लगी थी वहीं घर में भी उसकी डांट पड़ी थी जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- 12वीं की छात्रा ने छेड़खानी से तंग आकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- दिल्ली के लड़के जीने नहीं दे रहे
पत्नी का था किसी और से संबंध!, पति से हुआ झगड़ा तो ले ली जान