नई दिल्ली. हाल ही में रूसी पहलवान बेसिक कुदुखोव को डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाए जाने के बाद भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त का ब्रांज मेडल सिल्वर में अपग्रेड हुआ है. अब खबर है कि योगेश्वर का यह सिल्वर गोल्ड में बदल सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लंदन ओलंपिक 2012 में 60 किलो वर्ग में गोल्ड जीतने वाले अजरबैजान के तोगरुल असगारोव को डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाया गया है, जिस वजह से योगेश्वर दत्त का ब्रांज गोल्ड में बदल सकता है.
इससे पहले लंदन ओलंपिक 2012 में उपविजेता रहे रूसी पहलवान बेसिक कुदुखोव को डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाए जाने के बाद योगेश्वर का ब्रांज सिल्वर में बदला था.
सिल्वर मिलने के बाद योगेश्वर ने कहा था कि यह पदक कुदुखोव के पास ही रहने दिया जाए. बता दें कि कुदुखोव की मौत 2013 में एक सड़क हादसे में हो गई थी. योगेश्वर ने कहा था एक खिलाड़ी के रूप में वे कुदुखोव का सम्मान करते हैं.
2016 रियो ओलंपिक में 65 किलोग्राम वर्ग में योगेश्वर दत्त पहला ही मुक़ाबला हार गए थे. इसमें वह मंगोलियाई पहलवान के सामने अपनी चुनौती दमदार ढंग से पेश नहीं कर पाए थे.