नई दिल्ली. पाकिस्तान के मरदान में कोर्ट के बाहर फिदायिन हमले में अब तक जहां 18 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 50 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मरदान कोर्ट के बाहर एक के बाद एक दो धमाके हुए. फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. मरदान डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पेशावर से पचास किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर शुक्रवार को वियतनाम के हनोई पहुंच गए हैं. इसके बाद तीन सितंबर को वह चीन जाएंगे यहां G-20 देशों के सालाना शिखर-सम्मेलन में भाग लेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि भारत G-20 सम्मेलन में आतंकवाद की फंडिंग पर लगाम लगाने और टैक्स चोरी करने के लिए ठोस उपायों की वकालत कर सकता है.
देश-दुनिया की और तमाम खबरों के लिए इंडिया न्यूज पर देखिए PrimeTime Superfast.