पाकिस्तान के मरदान में हुए आतंकी हमले में अबतक 18 की मौत, 50 घायल

पाकिस्तान के मरदान में कोर्ट के बाहर फिदायिन हमले में अब तक जहां 18 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 50 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मरदान कोर्ट के बाहर एक के बाद एक दो धमाके हुए. फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. मरदान डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पेशावर से पचास किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

Advertisement
पाकिस्तान के मरदान में हुए आतंकी हमले में अबतक 18 की मौत, 50 घायल

Admin

  • September 2, 2016 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मरदान. पाकिस्तान के मरदान में कोर्ट के बाहर फिदायिन हमले में अब तक जहां 18 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 50 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मरदान कोर्ट के बाहर एक के बाद एक दो धमाके हुए. फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. मरदान डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पेशावर से पचास किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इससे पहले सुबह पाकिस्तान और अफगानिस्तान बॉर्डर के पास पेशावर के वर्सिक रोड पर स्थित क्रिश्चियन कॉलोनी में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें सभी चार हमलावरों को मार गिराया गया. इस मुठभेड़ में दो नागरिक भी घायल हो गए. 
 
सुबह करीब 6 बजे 4 सुसाइड बॉम्बरों ने हमला किया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की. इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स के डायरेक्टर जनरल असीम बाजवा ने ट्ववीट करके चार आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की. 
 
बता दें कि क्रिश्चियन कॉलोनी, आर्मी पब्लिक स्कूल से सिर्फ 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसी स्कूल में 2014 में हुए आतंकी हमले में 141 लोगों की मौत हो गयी थी. 

Tags

Advertisement