कर्नाटक चुनाव को लेकर बेंगलुुुरु में प्रेस कांन्फ्रेस कर रहे भाजपा के राष्ट्री अध्यक्ष अमित शाह ने गलती से अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार जुबीएस येदुयरप्पा को भ्रष्ट नंबर 1 कह दिया. इसपर कांग्रेस ने कहा है कि शाह के मुंह से सच निकल ही गया.
बेंगलुरु. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है. 12 मई को इसके लिए मतदान होने हैं. तारीख की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार प्रसार में जुट गई हैं. ऐसे में बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी की रणनीति की जानकारी दे रहे थे. तभी बोलते हुए उनसे एक बड़ी भूल हो गई.
उन्होंने अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी बी एस येदियुरप्पा को भ्रष्ट बता दिया. उन्होंने अचानक कह दिया कि ‘अगर भ्रष्टाचार में प्रतिस्पर्धा कर ली जाए तो येदियुरप्पा सरकार को भ्रष्टाचार में नंबर 1 का अवॉर्ड दिया जाएगा.’ जबकि ये बात उन्हें सिद्धारमैया सरकार के बारे में कहनी थी लेकिन उनकी जुबान फिसल गई और सुनने वाले चौंक गए. तभी उनके नजदीक में बैठे पार्टी नेता ने तुरंत उनसे कहा कि आपने येदियुरप्पा का नाम ले लिया है. इस पर उन्होंने झट से अपनी बात को ठीक करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में सिद्धारमैया सरकार नंबर वन है.
वहीं शाह की इस भूल को लेकर कर्नाटक कांग्रेस ने कहा है कि अमित शाह की जुबान से सच बात निकल गई है. शाह की इस भूल को लेकर कांग्रेस ने उनके बयान को ट्वीट किया और लिखा कि ‘सच को दबाया नहीं जा सकता. अमित शाह भी मानते हैं कि येदियुरप्पा की सरकार भ्रष्ट सरकार थी. बता दें कि इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा था कि सीएम सिद्धारमैया 40 लाख रुपये की घड़ी पहनते हैं जिससे साफ है कि उनकके राज में कितना भ्रष्टाचार किया गया.
The Truth can never be Suppressed.
Even Amit Shah agrees that Yeddyurappa led the Most Corrupt Government ever. #BJP420 pic.twitter.com/KJdSGVIuO5
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) March 27, 2018
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: इन 5 मुद्दों पर कर्नाटक सरकार घेर सकती है बीजेपी