नई दिल्ली. एयर इंडिया के एक सीनियर पायलट की सनक ने 200 यात्रियों की जान को खतरे में डाल दिया था. सायको पायलट दिल्ली से पेरिस जा रही एयर इंडिया की विमान को अचानक तय सीमा की ऊंचाई से ज्यादा ऊपर उड़ाने लगा.
दरअसल 28 अप्रैल को एयर इंडिया का एक विमान दिल्ली से पेरिस जा रहा था, तभी विमान को उड़ा रहे सायको पायलट विमान को सीमा से अधिक ऊंचाई पर ले जाना शुरू कर दिया. यहां तक की को-पायलट की बातों को भी उसने अनसुना कर दिया. हालांकि गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
को-पायलट की शिकायत के बाद सायको पायलट के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है. एयर इंडिया ने इस केस को मेडिकल बोर्ड को सौंपा दिया है. फिलहाल पायलट अंडरग्राउंड हो गया है. सूत्रों के मुताबिक पायलट इससे पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है.
हाल के दिनों में देखें तो ऐसी घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है, जिनमें पायलट का ड्रिंक करके उड़ान भरना जैसी कई गतिविधियां शामिल हैं. पिछले साल मार्च में ही जर्मनी के एक पायलट ने एयरसेफ्टी के साथ छेड़छाड़ की थी जिसमें 140 लोग मारे गए थे.