बीजेपी शासित राज्यों में कम हुईं किसानों की खुदकुशी की घटनाएं, ज्यादातर मामलों की वजह ‘व्यक्तिगत’ : अमित शाह

चुनाव आयोग कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर चुका है. कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार राज्य में प्रचार कर रहे हैं. मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की तुलना में जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है वहां बेहद कम किसानों ने आत्महत्याएं की हैं. बीजेपी शासित राज्यों में किसानों के खुदकुशी करने के मामले हर दिन कम होते जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर भी जमकर निशाना साधा.

Advertisement
बीजेपी शासित राज्यों में कम हुईं किसानों की खुदकुशी की घटनाएं, ज्यादातर मामलों की वजह ‘व्यक्तिगत’ : अमित शाह

Aanchal Pandey

  • March 27, 2018 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

दावणगेरेः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों कर्नाटक में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटे हैं. मंगलवार को दावणगेरे में अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस की तुलना में जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है वहां बेहद कम किसानों ने आत्महत्याएं की हैं. अमित शाह ने दावा किया कि बीजेपी शासित राज्यों में किसानों के खुदकुशी करने की ज्यादातर वजह अवसाद और व्यक्तिगत है. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 40 लाख की घड़ी पहनने वाले सिद्धारमैया किसानों की तकलीफ की बात करते हैं, जो किसी भी तरह से मेल नहीं खाता है.

अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ में पिछले 15 वर्षों से बीजेपी की सरकारें हैं. इन राज्यों में बहुत ही कम संख्या में किसानों ने आत्महत्या की है. जो भी खुदकुशी के केस सामने आए हैं उनमें से ज्यादातर मामले अवसाद और व्यक्तिगत वजहों से जुड़े हैं.’ अमित शाह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के हितों में कई योजनाएं लाई गईं हैं, जिससे देश के किसानों का भविष्य उज्जवल हुआ है.

शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों के हित में रबी और खरीफ की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य का ऐलान किया. आजाद भारत में किसी भी सरकार ने यह फैसला लेने का साहस नहीं दिखाया. महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि वहां कि बीजेपी सरकार किसानों की हितैषी है. जब से राज्य में बीजेपी सत्ता में आई है वहां पर किसानों की खुदकुशी के मामले बेहद कम हुए हैं. कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों के खुदकुशी करने के मामले बहुत ज्यादा हैं. वहीं बीजेपी शासित राज्यों में इस तरह की घटनाओं में निरंतर कमी आ रही है.

RIIMS में भी दिखा राजद सुप्रीमो का क्रेज, लालू प्रसाद यादव के साथ फोटो खिंचवाती नजर आईं नर्सें

Tags

Advertisement