हनुमान जयंती 2018: हनुमान जयंती पर इस उपाय और मंत्र से मिलेगी शनि दोष से मुक्ति

हनुमान जयंती 31 मार्च को है. इस वर्ष हनुमान जयंती विशेषकर महत्वपूर्ण है क्योंकि यह शनिवार को पड़ रही है. कहा जाता है की शनि देव को कोई शांत कर पाया है तो वो हैं हनुमान जी. अगर आप शनि दोष और साड़ेसाती से काफी परेशान चल रहे है तो इस हनुमान जयंती आप इन उपाय और मंत्र के जरिए शनि के दोष से मुक्ति पा सकते है.

Advertisement
हनुमान जयंती 2018: हनुमान जयंती पर इस उपाय और मंत्र से मिलेगी शनि दोष से मुक्ति

Aanchal Pandey

  • March 27, 2018 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. पवन पुत्र हनुमान का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हुआ था इसलिए इस दिन श्री हनुमान जयंती मनाते हैं. इस वर्ष हनुमान जयंती 31 मार्च को पड़ रही हैं. इस साल हनुमान जयंती विशेषकर महत्वपूर्ण है क्योंकि यह शनिवार को पड़ रही है. कहा जाता है की शनि देव को कोई शांत कर पाया है तो वो हैं हनुमान जी. अगर आप साड़ेसाती से परेशान हैं, ढैय्या चल रही है, या आपकी कुंडली में शनि या मंगल नीच का पड़ा है तो आपके लिए यह दिन विशेषकर उपाय करने वाला दिन है.

इस दिन व्रत रख कर हनुमान जी का ध्यान करें एवं सुंदर कांड का पाठ करें. बंदरों को केला, गुड़ चना आदि का भोग लगाना भी शुभ होता है. किसी भी मानसिक रोग के अस्पतालय या आश्रम में जाकर अन्न, मिठाई, वस्त्र, कम्बल आदि का दान करें तो हनुमान जी की कृपा से आपको आपके कष्टों से अवश्य मुक्ति मिलेगी.

शनि दोष के उपाय और मंत्र
अगर आप पर शनि का दोष है तो हनुमान जयंती (शनिवार) के दिन काली उड़द और कोयले की एक पोटली बनाएं. इसमें एक रुपए का सिक्का रखें. फिर इस पोटली को अपने माथे पर तीन बार घुमाकर पोटली का जल प्रवाह करें. इस उपाय को करने से शनि की के दोष से मुक्ति मिलती है. 31 मार्च यानी हनुमान जयंती के दिन घर के पास हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान अष्टक का 11 बार पाठ करें. एसा करने से शनि दोष का प्रभाव कम हो सकता है. हनुमान जयंती (शनिवार) के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर साफ कपड़े पहनकर पूजा घर में या फिर शांत जगह पर पूर्व दिशा में लाल आसन पर बैठकर शनि देव के इस मंत्र का जाप करें.
शनि देव का यह मंत्र ‘ॐ शन्नो देवी रभिष्टय आपो भवन्तु पीतये’ का एक माला जाप करें.

हनुमान जयंती 2018: 31 मार्च को हनुमान जयंती के दिन करें सुंदर कांड का पाठ, जानें पूजा विधि

Hanuman Jayanti 2018: हनुमान जयंती 2018 पर 9 साल बाद बन रहा अद्भुत संयोग, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

Hanuman Jayanti 2018: कब है हनुमान जयंती, जानें, पूजा शुभ मुहूर्त

 

Tags

Advertisement