टीवी एक्टर करण परांजपे का 25 मार्च को हार्ट अटैक से उनके घर पर निधन हो गया. महज 26 साल में वह दुनिया को छोड़ कर चले गए. करण परांजपे पॉपुलर शो 'दिल मिल गए' से अपने करियर शुरूआत की थी. शो में उनके द्वारा निभाएं गए जिगनेश के किरदार को बहुत पसंद किया गया है. करण वाही ट्विटर पर दुख जताते हुए उन्होंने लिखा प्रिय जिग्स तुम बहुत याद आओगे.
मुंबई. टीवी एक्टर करण परांजपे का 25 मार्च को उनके घर पर निधन हो गया. महज 26 साल में वह दुनिया को छोड़ कर चले गए. करण परांजपे पॉपुलर शो दिल मिल गए से अपने करियर शुरूआत की थी. शो में उनके द्वारा निभाएं गए जिगनेश के किरदार को बहुत पसंद किया गया है. करण अपनी मम्मी के साथ रहते थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नींद में हार्ट अटैक आया जिसकी वजह उनकी मृत्यु हो गई. करण परांपजे की मौत रात को सोते समय हुई थी. सबसे पहले उनकी मौत की खबर उनकी मां को हुई थी. करण अपने माता पिता की इकलौती संतान है.
उनकी मौत खबर की खबर से पूरा टीवी जगत काफी सदमें में हैं. टीवी एक्टर करन वाही उनके साथ सीरियल में काम कर चुके हैं. उन्होंने ट्विटर पर दुख जताते हुए उन्होंने लिखा प्रिय जिग्स तुम बहुत याद आओगे. करण परांजपे संजीवनी सीरियल में भी काम किया है. करण कई हिट सीरियल में काम कर चुके हैं. वह बतौर क्रिएटिव हेड के रूप को काम भी किया. एक्टर करण पंराजपे को पहले ही सीरियल से दर्शको से काफी प्यार मिला. उनके किरदार को सीरियल में काफी पसंद किया गया था.
26 साल की उम्र में करण का इस तरह से जाना फैमिली और फ्रेंड्स के लिए बहुत दुखदायी है. उनकी मौत से उनका परिवार काफी सदमें में हैं. इतनी कम उर्म हार्ट अटैक आना काफी चौकाने वाला था. करण की मौत से टीवी जगत काफी सदमें में है.
RT:@karan009wahi u will be missed dear JIGS @KaranParanjape rest in peace my friend pic.twitter.com/roDxjatpoZ
— Karan Wahi Fans (@KaranWahiFans) March 26, 2018
Wishing bhai a super successful #sultan @BeingSalmanKhan at it make 350 cr #2DaysForMightySULTAN @SultanTheMovie https://t.co/Aq6P4P2nvE
— Karan Paranjape (@KaranParanjape) July 4, 2016
https://www.youtube.com/watch?v=sIR-h4lK4Dw