केप कैनवरल. अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर में धामका हो गया है. यहां के लॉन्च साइट पर स्पेस एक्स रॉकेट में लॉन्च के वक्त ही विस्फोट हो गया. नासा के अनुसार गुरुवार सुबह स्पेस एक्स अपने मानवरहित रॉकेट का परीक्षण कर रहा था कि तभी विस्फोट हो गया.
धमाके की वजह से कुछ मील दूर तक की इमारतें थर्रा गईं और आसमान में धुआं छा गया. स्पेस एक्स कंपनी के मुताबिक सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक का कम्यूनिकेशन सैटेलाइट शनिवार को लॉन्च किया जाना था, वो भी तबाह हो गया. यूटेलसैट कम्यूनिकेशन्स के साथ साझेदारी में फेसबुक इजरायल में बने एमॉस-6 उपग्रह का इस्तेमाल करने वाला था.
स्पेसएक्स ने कहा है कि रॉकेट में ईंधन भरने के दौरान कोई गड़बड़ी हुई थी. धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है. विशेषज्ञों ने कहा है कि एमॉस-6 उपग्रह की कीमत 20 करोड़ डॉलर से ज़्यादा आंकी गई है.
स्पेस एक्स उन दो कंपनियों में है, जो नासा के लिए अंतरिक्ष केंद्र में रसद लेकर जाती है. अमेरिकी अंतरिक्षयात्रियों को लाने, ले जाने पर भी यह काम कर रही है.