न्यूजीलैंड में 7.1 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का नुकसान नहीं

न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 थी. द्वीप के पूर्वी तट पर आया ये भूकंप इतना तेज था कि इससे लोग दहशत में आ गए. हालांकि, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

Advertisement
न्यूजीलैंड में 7.1 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का नुकसान नहीं

Admin

  • September 2, 2016 4:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वैलिंगटन. न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 थी. द्वीप के पूर्वी तट पर आया ये भूकंप इतना तेज था कि इससे लोग दहशत में आ गए. हालांकि, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
भूकंप का केंद्र गिस्बॉर्न से उत्तर पूर्व में 169 किलोमीटर दूर बताया गया है. इसकी गहराई जमीन से 19.1 मील नीचे थी. भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों से दूर चले गए थे लेकिन बाद में कोई खतरा न होने पर उन्हें वापस आने के लिए कह दिया गया.  
 
पैसिफिक सुनामी चेतावनी केंद्र ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सुनामी का कोई ख़तरा नहीं है, भूकंप के बाद सिर्फ 21 सेमी ऊंची लहरें उठती पाई गई हैं। यूएस नेशनल सूनामी वॉर्निंग सेंटर ने बताया कि भूकंप के चलते कनाडा के प्रशांत महासागर से लगे किनारों और अमेरिका को कोई खतरा नहीं है.

Tags

Advertisement