इसी बीच कैमरून बेनक्रॉफ्ट के एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के एशेज सीरीज जीतने पर सवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल एशेज के दौरान इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बॉल टेंपरिंग को लेकर शक था, लेकिन उनके पास इसके बारे में कोई पुख्ता सबूत नहीं थे.
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों द्वारा बॉल टेम्परिंग मामले ने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है. बॉल टेम्परिंग मामले में आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगाया है. वहीं दोषी सलामी बल्लेबाज कैमरुन बैनक्रॉफ्ट पर 75 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा है. स्टीव स्मिथ पर आईसीसी के आर्टिकल 2.2.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और उन्हें दो सस्पेंशन प्वाइंट मिला है. वहीं दूसरी तरफ कैमरुन बैनक्रॉफ्ट को आईसीसी के आर्टिकल 2.2.9 के उल्लंघन का करार दिया गया है. साथ ही उन्हें तीन डिमेरिट प्वाइंट मिले हैं. इस आधार पर स्टीव स्मिथ पर मैच फीस का 100 फीसद जुर्माना और एक टेस्ट मैचों का बैन लगा है. जबकि बेनक्रॉफ्ट 75 फीसदी जुर्माने के साथ सस्ते में ही छुटते दिख रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने आईसीसी द्वारा दी गई सजा को मान लिया है. इससे पहले दोनों खिलाड़ियों ने प्रेस कांफ्रेंस करके सनसनी मचा दी थी, जब दोनों खिलाड़ियों ने कबूला था कि उन्होंने जान बूझकर बॉल टेम्परिंग की थी और यह टीम रणनीति का एक हिस्सा थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फिलहाल स्मिथ की कप्तानी भी ले ली गई है और डेविड वॉर्नर को भी अपनी उप कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है.
इसी बीच कैमरून बेनक्रॉफ्ट का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के एशेज सीरीज जीतने पर सवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल एशेज के दौरान इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बॉल टेंपरिंग को लेकर शक था, लेकिन उनके पास इसके बारे में कोई पुख्ता सबूत नहीं थे. द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबर के मुताबिक इंग्लैंड को बॉल टेंपरिंग पर तब शक हुआ जब ऑस्ट्रेलियाई टीम को हरी भरी पिच पर भी रिवर्स स्विंग करवा रही थी. सोशल मीडिया बेनक्रॉफ्ट का वायरल हो रहा वीडियो वीडिया जनवरी में हुए एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच का है, जो सिडनी में खेला गया था. इस वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि बेनक्रॉफ्ट मैदान पर जाने से पहले चीनी को अपने हाथ में लेकर अपनी जेब में रख रहे हैं. बता दें कि चीनी के कण गेंद को घिसने में काफी सहायक साबित होते हैं, लेकिन इस मामले को उस समय इस तरह से समझाया गया था कि खिलाड़ी गर्मी में मैदान पर उर्जा को बढ़ाने के लिए इसे लेते हैं.
https://twitter.com/neiljones174/status/978014616684056582
Here’s Cameron Bancroft appearing to put sugar in his pocket against England in January… pic.twitter.com/ju6W47PECc
— David Coverdale (@dpcoverdale) March 24, 2018
IPL 2018: राजीव शुक्ला ने स्मिथ और डेविड वार्नर के IPL में खेलने को लेकर दिया यह बड़ा बयान
बॉल टेंपरिंग मामले में वीरेंद्र सहवाग ने बताया, इस कैमरामैन ने पकड़ी कैमरुन बैनक्रॉफ्ट की चीटिंग