Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अंबानी के 45 मिनट के भाषण में Airtel के 11938 करोड़ और Idea के 3030 करोड़ स्वाहा

अंबानी के 45 मिनट के भाषण में Airtel के 11938 करोड़ और Idea के 3030 करोड़ स्वाहा

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के एजीएम में 45 मिनट भाषण किया और इस 45 मिनट के दौरान रिलायंस जिओ पर उनके ऐलान से शेयर बाजार में एयरटेल का 11938 करोड़ और आयडिया का 3030 करोड़ स्वाहा हो गया.

Advertisement
  • September 1, 2016 11:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के एजीएम में 45 मिनट भाषण किया और इस 45 मिनट के दौरान रिलायंस जिओ पर उनके ऐलान से शेयर बाजार में एयरटेल का 11938 करोड़ और आयडिया का 3030 करोड़ स्वाहा हो गया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
आयडिया का शेयर 9 परसेंट गिरकर 85 रुपए पर पहुंच गया है जो पिछले 52 हफ्ते में कंपनी के शेयर का सबसे निचला स्तर है. एयरटेल के शेयर का भाव भी 8.99 परसेंट टूटकर 302 रुपए पर पहुंच गया है. शेयर का भाव गिरने से एयरटेल को करीब 11938 करोड़ और आयडिया को 3030 करोड़ का नुकसान हुआ है. 
 
रिलायंस जिओ की लहर के कारण शेयर बाजार में मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशन्स को भी 872 करोड़ का नुकसान हुआ है. रिलायंस कम्युनिकेशन्स का शेयर 6.50 परसेंट गिरकर 50.40 रुपए पर आ गया.

Tags

Advertisement