मुंबई. मटुश्री सभागार में रिलांयस इंडस्ट्रीज की सलाना आम बैठक को संबोधित करते हुए कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ‘रिलायंस जियो’ सर्विस को देश को समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि, छात्रों को सभी प्लानों में 25 परसेंट एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा और वो तब मिलेगा जब स्टुडेंट अपने छात्र होने का कोई वैलिड आई-कार्ड दिखाएगा.
रिलांयस इंडस्ट्रीज की सलाना आम बैठक में मुकेश अंबानी ने बताया कि, अब देश के कोने-कोन में 4जी जियो सेवा को पहुंचाना उनका लक्ष्य है. साथ ही छात्रों के लिए प्लान की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी टैरिफ प्लानों पर जिन छात्रों ने पास वैलिड आईकार्ड होगा उनको 25 फीसदी अतिरिक्त डाटा मिलेगा.
आपको बताते है जियो प्लान की कुछ खास बातें-
-जियो दिसंबर तक डाटा फ्री देगा.
-उसके बाद 50 रुपए में 1 जीबी 4जी डाटा
-भारत में जियो देगा मुफ्त फोन कॉल
-हमेशा के लिए देश में रोमिंग सेवा फ्री
-5 पैसा प्रति एमबी डाटा
-5 सितंबर से 31 दिसंबर तक सारी सेवाएं मुफ्त
-छात्रों को 25 प्रतिशत ज़्यादा डाटा मुफ्त मिलेगा
-10 लाख वाई-फाई जोन बनाएगा जियो
-30 हजार स्कूल-कॉलेज जियो से जुड़ेंगे
-त्योहारों पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा