Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018: राजीव शुक्ला ने स्मिथ और डेविड वार्नर के IPL में खेलने को लेकर दिया यह बड़ा बयान

IPL 2018: राजीव शुक्ला ने स्मिथ और डेविड वार्नर के IPL में खेलने को लेकर दिया यह बड़ा बयान

स्मिथ पर मैच फीस का 100 फीसद जुर्माना और एक टेस्ट मैचों का बैन लगा है. जबकि बेनक्रॉफ्ट 75 फीसदी जुर्माने के साथ सस्ते में ही छुटते दिख रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने आईसीसी द्वारा दी गई सजा को मान लिया है.

Advertisement
Steve Smith and David Warner banned by CA for 12 months, claim reports
  • March 26, 2018 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों द्वारा बॉल टेम्परिंग मामले ने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है. इस प्रकरण में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को आईसीसी से सजा मिलने के बाद आईपीएल और बीसीसीआई ने फिलहाल इंतजार की रणनीति अपनाई है. बॉल टेम्परिंग मामले में आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगाया है. वहीं दोषी सलामी बल्लेबाज कैमरुन बैनक्रॉफ्ट पर 75 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा है. स्मिथ पर आईसीसी के आर्टिकल 2.2.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और उन्हें दो सस्पेंशन प्वाइंट मिला है. वहीं दूसरी तरफ कैमरुन बैनक्रॉफ्ट को आईसीसी के आर्टिकल 2.2.9 के उल्लंघन का करार दिया गया है और उन्हें तीन डिमेरिट प्वाइंट मिले हैं.

इस आधार पर स्टीव स्मिथ पर मैच फीस का 100 फीसद जुर्माना और एक टेस्ट मैचों का बैन लगा है. जबकि बेनक्रॉफ्ट 75 फीसदी जुर्माने के साथ सस्ते में ही छुटते दिख रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने आईसीसी द्वारा दी गई सजा को मान लिया है. इससे पहले दोनों खिलाड़ियों ने प्रेस कांफ्रेंस करके सनसनी मचा दी थी, जब दोनों खिलाड़ियों ने कबूला था कि उन्होंने जान बूझकर बॉल टेम्परिंग की थी और यह टीम रणनीति का एक हिस्सा थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फिलहाल स्मिथ की कप्तानी भी ले ली गई है. इस घटना के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें स्मिथ और वार्नर को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. सबसे अहम बात ये है कि दोनों अपन-अपनी आईपीएल टीम के कप्तान हैं.

इस मामले पर आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा है कि बीसीसीआई और राजस्थान रॉयल्स अभी इंतजार करेंगे. अभी बोर्ड या टीम ने कोई निर्णय नहीं लिया है. स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम खिलाड़ी हैं और उसके कप्तान भी हैं. इसलिए इंतजार करना जरूरी है. सनराइजर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. राजस्थान रॉयल्स के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत बड़ठाकुर ने कहा है कि हमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के दौरान चल रहे इस विवाद की जानकारी है. हम बीसीसीआई से निर्देश का इंतजार करेंगे, जिसके बाद ही कोई घोषणा की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम ऐसी कोई कार्रवाई बर्दाश्त नहीं करेंगे, जिससे क्रिकेट की साख को ठेस पहुंचे. हमारी यह नीति टीम में हर सदस्य पर लागू होती है. राजस्थान की टीम बैन झेलने के बाद इस वर्ष वापसी कर रही है. उन्हें बतौर ब्रांड और खिलाड़ी दोनों के तौर पर स्टीव स्मिथ की आवश्यकता है.

बॉल टेंपरिंग मामले में स्टीवन स्मिथ पर भड़के ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट, कहा- स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया का मजाक बना दिया

विराट कोहली को किया था प्रोपोज, जड़ा भारत के खिलाफ शतक, फैन्स बोले-गेंद में अनुष्का दिख रही थी क्या?

Tags

Advertisement