दिल्ली की राजनीति में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच चूहे-बिल्ली का खेल चलता रहता है, और दोनों पार्टियां एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. इस बार मौका बीजेपी के हाथ लगा है. बीजेपी ने आप के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरने का फैसला किया है.
Delhi: BJP protest outside CM Arvind Kejriwal’s residence, on Sandeep Kumar issue. Water cannon used on protesters. pic.twitter.com/8MeUNyeOHa
— ANI (@ANI_news) September 1, 2016