तेलंगाना के निजामाबाद जिले में एक ऑटो नदी में गिर गया. इस हादसे में छह बच्चों और चार महिलाओं की मौत हो गई. मुख्यमंत्री केसीआर ने मृतकों के परिवारों के प्रति गंभीर संवेदना व्यक्त की है.
हैदराबाद. तेलंगाना के निजामाबाद जिले में रविवार को 14 सवारियां ले जा रहा ऑटो कुएं में गिर गया. ओवरलोडेड ऑटो के कुएं में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में छह बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं. ड्राइवर समेत सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे पर शोक जताते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
14 यात्रियों से भरा एक ऑटो निजामाबाद के मेंडोरा से गुजर रहा था. तभी अचानक अनियंत्रित हो गया और ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया. अनियंत्रित होने के बाद वह एक कुएं में गिर गया. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना होते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने आनन फानन में पुलिस को बुलाया. पुलिस पूरे मामले की अभी जांच कर रही है. यह दुर्घटना मुक्काल और मेंडोरा के बीच हुई. इसके नजदीक ही मूपल पुलिस स्टेशन है. कलेक्टर एम राम मोहन राव और पुलिस आयुक्त कार्तिकेय बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि ऑटो ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा में क्षमता से अधिक यात्री थे. पुलिस को संदेह है कि तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से यह हादसा हुआ. यह कुआं कृषि कार्य के उद्देश्य से खोदा गया था. इससे पहले 21 फरवरी को तेलंगाना के वानापर्थी जिले में दो कारों के बीच भयंकर एक्सीडेंट हुआ था जिसमें तीन महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में मारे गये चार पीड़ित हैदराबाद के एक ही परिवार के थे.
Ten died after an auto carrying 14 passengers fell into a huge pit in Nizamabad's Mendora. Police investigation underway #Telangana pic.twitter.com/Y35PGuCweD
— ANI (@ANI) March 25, 2018
आग लगी कार में फंसे युवक को बचाने के लिए जान पर खेल गए लोग, वायरल हुआ वीडियो
मोहम्मद शमी के फैंस के लिए आई खुशखबरी, सड़क हादसे में घायल नहीं हुआ उनका स्टार गेंदबाज!