बारिश में ड्राइव करें तो बरतें ये 5 सावधानी, मुश्किल थोड़ी आसान हो जाएगी

तेज बारिश में ड्राइव करना बहुत मुश्किल काम है. इस परेशानी को अगर आज आपने भी महसूस किया हो तो यह खबर पढ़ लें. हो सकता है फिर कभी बारिश के समय ड्राइव करते हुए आपको और और आस पास के बाकि लोगों को कुछ आसानी हो जाए.

Advertisement
बारिश में ड्राइव करें तो बरतें ये 5 सावधानी, मुश्किल थोड़ी आसान हो जाएगी

Admin

  • August 31, 2016 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. तेज बारिश में ड्राइव करना बहुत मुश्किल काम है. इस परेशानी को अगर आज आपने भी महसूस किया हो तो यह खबर पढ़ लें. हो सकता है फिर कभी बारिश के समय ड्राइव करते हुए आपको और और आस पास के बाकि लोगों को कुछ आसानी हो जाए.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल तेज बारिश में सिर्फ 5 सावधानियां बरतेंगे तो ड्राइव करते हुए आपको बेहद कम परेशानी होगी. यह सावधानियां इस तरह हैं
 
1. रफ़्तार पर रखें लगाम
 
बारिश में ड्राइव करते हुए अपनी रफ़्तार पर लगाम रखना बेहद जरुरी है. कम रफ़्तार आपको बारिश में फिसलने नहीं देगी. वहीं बारिश में तेज़ रफ़्तार के साथ फिसलने का ख़तरा बहुत बढ़ जाता है. 
 
2. दूरी बनाये रखें
 
बारिश में ड्राइव करते हुए अगर आप अन्य ड्राइवर्स से दूरी बना कर रखेंगे तो यह आपके लिए ही नहीं बल्कि आपके पीछे आ रहे ड्राइवर्स के लिए भी फायदेमंद होगा. इस से अगर आपके आगे चल रहे वाहन को किसी वजह से ब्रेक लगानी पड़ती है तो आपको संभालने का पूरा मौक़ा मिले जाएगा.
 
3. हेड लाइट चालू रखें
 
बारिश में ड्राइव करते हुए अपने वाहन की हेड लाइट चालू ही रखें. इस से दूसरे ड्राइवर्स चौकन्ने रहेंगे और आप भी रास्ता साफ़ साफ़ देख पाएंगे.
 
4. पार्किंग लाइट को कहें ना
 
बारिश में ड्राइव करते हुए कभी पार्किंग लाइट ना जलाएं. इस से दूसरे ड्राइवर्स को देखने में परेशानी होती है. आस पास के ड्राइवर्स को चौकन्ना रखने के लिए सिर्फ हेड लाइट का इस्तमाल करें. 
 
5. मिडल लेन में चलाएं गाड़ी
 
बारिश में ड्राइव करते हुए अपने वाहन को मिडल लेन में रखें. कोशिश कर जलभराव वाली जगहों की तरह गाड़ी ना ले जाएं. 
 
 

Tags

Advertisement