दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से थमी रफ्तार, हवाई सेवा भी प्रभावित

दिल्ली एनसीआर में बुधवार सुबह से जारी भारी बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से कई उड़ानें देर से चल रही है तो सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है. सुबह आठ बजे से भारी बारिश और बादलों के कारण दिल्ली और नोएडा में अंधेरा छाया हुआ है.

Advertisement
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से थमी रफ्तार, हवाई सेवा भी प्रभावित

Admin

  • August 31, 2016 7:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली एनसीआर में बुधवार सुबह से जारी भारी बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से कई उड़ानें देर से चल रही है तो सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है. सुबह आठ बजे से भारी बारिश और बादलों के कारण दिल्ली और नोएडा में अंधेरा छाया हुआ है. ऑफिस जाने वाले लोगों के साथ ही बच्चों के स्कूल जाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 

सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में पानी भरा हुआ है. बारिश की वजह से कई गाड़ियां बंद हो गई और सड़कों पर जाम लग गया. साथ ही दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ाने भी देरी से चल रही है. नोएडा में तेज बारिश जारी है वहीं गुड़गांव भी बारिश के कारण लगे जाम से जूझ रहा है. यहां भी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 
 

वहीं भारी बारिश के कारण अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की दिल्ली में तीन धार्मिक स्थलों की यात्रा को रद्द करना पड़ा है. 
 

 

Tags

Advertisement