प्योंगयांग. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की हरकत तो पूरे विश्व में फेमस है. लेकिन इस बार इस तानाशाह ने कुछ ऐसा किया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे, जोंग ने अपने दो अधिकारियों को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह बैठक के दौरान सो गए थे.
सूत्र से मिली खबर के मुताबिक मरने वाले में एक अधिकारी का नाम रि योंग जिन हैं जो शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारी थे और दूसरे का नाम हांग मिन है जो कृषि मंत्री थे जिन्हें बैठक के दौरान सोया पाया गया जिसकी वजह से किंम जोंग ने एंटी एयरक्राफ्ट गन से उड़वा दिया.
सूत्र के मुताबिक कि रि, किम की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के दौरान दोनों अधिकारी सो गए थे. उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और राज्य के सुरक्षा मंत्रालय द्वारा काफी पूछताछ किया गया. उन्हें कुछ आरोपों जैसे भ्रष्टाचार आदि के तहत भी मौत की सजा दी गई. हांग के बारे में सूत्र ने बताया, ‘मैं समझ सकता हूं कि उन्हें क्यों मौत की सजा दी गई, क्योंकि उन्होंने जो नीतियां प्रस्तावित की थीं, वे किम जोंग के नेतृत्व को सीधी चुनौती दे रही थीं. इस वजह से जोंग पहले से ही दोनों से खफा थे. ‘