उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले 24 घंटों में एक्शन लेते हुए दो कुख्यात अपराधियों को मार गिराया है. इन दोनों अपराधियों पर 50 हजार और 25 हजार का इनाम था.
नोएडा.उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 6 एन्काउंटर हुए, जिसमें नोएडा और सहारनपुर में दो लोगों को पुलिस ने मार गिराया. पांच अन्य लोग, जो यूपी में कई अपराधों में शामिल थे, वे मुठभेड़ में घायल हुए हैं. दिल्ली से 15 किलोमीटर दूर नोएडा में पुलिस ने आज सुबह श्रवण चौधरी को मार गिराया, जो नोएडा और दिल्ली में हुए मर्डर केस में शामिल था. उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम था. उसके पास से एके-47 राइफल और भारी क्षमता वाली सिंगल बैरल गन भी मिली है. वहीं दादरी में हुए अन्य एन्काउंटर में पुलिस ने जितेंद्र नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया, जिस पर 25 हजार का इनाम था.सहारनपुर में पुलिस ने अहसान नाम के शख्स को ढेर कर दिया. पुलिस ने बताया कि उन्हें शनिवार देर रात 12.10 बजे एक इमरजेंसी कॉल आई थी कि बाइक पर सवार एक शख्स ने किसी का बैग चुराकर लिया है. इस बाइक सवार को नवाब में गोली मार दी गई.
इसके बाद पुलिस ने सहारनपुर के सभी चेकपॉइंट्स को अलर्ट कर दिया. चिलकना रोड के चेकपॉइंट्स पर पुलिस ने एक तेज रफ्तार बाइक को देखकर उसे रुकने को कहा. इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाई, जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पुलिस को उनके पास के एक चोरी की बाइक और 9 मिलीमीटर की हैंडगन मिली.पुलिस ने कहा कि सब-इंस्पेक्टर सचिन और जिस शख्स का बैग चोरी हुआ था, वे भी घायल हुए हैं. उनका इलाज जारी है.
वहीं गाजियाबाद में पुलिस ने एक वांछित अपराधी राहुल को गोली मार दी. इस गोलीबारी में सचिन नाम का कॉन्सटेबल घायल हुआ है.गौरतलब है कि फरवरी में यूपी पुलिस ने 48 घंटों में 18 एन्काउंटर्स को अंजाम दिया था, जिसमें 25 लोगों को गिरफ्तार और एक को मार गिराया गया था.
#Visuals from #Noida: Criminal with Rs 1 Lakh reward injured during an encounter with police, later died during treatment. One AK 47 confiscated. pic.twitter.com/mp5idfK7bo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 25, 2018
As soon as we were informed about the incident we started rigorous checking & barricading. During the encounter one of our personnel also got injured & is being treated in a hospital. Criminal killed had been involved in various crimes previously: Babloo Kumar, SSP. #Saharanpur pic.twitter.com/R7p8X8AhLH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 25, 2018
BJP अध्यक्ष अमित शाह बोले- पाकिस्तान की एक-एक गोली का जवाब बम से देना ही समाधान
टीडीपी का एनडीए छोड़ने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण और एकतरफा: अमित शाह