Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड दिवंगत अभिनेता फारुख शेख के 70वें जन्मदिन पर Google ने Doodle बनाकर किया याद

बॉलीवुड दिवंगत अभिनेता फारुख शेख के 70वें जन्मदिन पर Google ने Doodle बनाकर किया याद

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता दिवंगत फारुख शेख के 70वें जन्मदिन पर गूगल ने एक खास डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अभिनेता फारुख शेख ने बॉलीवुड में 'ये जवानी है दीवानी', 'बीबी हो तो ऐसी', 'उमराव जान', 'चश्मे बद्दूर', 'साथ साथ', 'सलमा' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने टीवी शो 'जीना इसी का नाम है' से अपनी खास पहचान हासिल की है.

Advertisement
bollywood veteran actor farooq seikh 70th birthday
  • March 25, 2018 2:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता दिवंगत फारुख शेख को गूगल ने डूडल के जरिए सम्मानित किया है. गूगल ने फारुख शेख के 70वें पर 25 मार्च को एक खूबसूरत डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. फारुख शेख की गिनती बीते जमाने के महान अभिनेताओं में की जाती है. अभिनेता फारुख शेख का जन्म 25 मार्च, 1948 को बड़ौदा जिले के निकट एक जमींदार परिवार में हुआ था. फारुख शेख बॉलीवुड में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फारुख शेख ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘बीबी हो तो ऐसी’, ‘उमराव जान’, ‘चश्मे बद्दूर’, ‘साथ साथ’, ‘सलमा’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था.

आज यानि 25 मार्च को उनके 70वें जन्मदिन के अवसर ने गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें श्रंद्धांजलि अर्पित की है. फारुख शेख न सिर्फ फिल्मों में बल्कि टीवी पर भी अपना जादू कायम कर रखा था. जी हां फारुख शेख ‘जीना इसी का नाम है’ शो से टीवी पर भी अपनी धाग जमा ली थी. फारुख शेख ने अपने करियर की शुरुआत अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए वकालत चुनी लेकिन इसके बाद फारुख शेख ने अभिनय की दुनिया कदम रख था.

सोर्स – गूगल

फारुख शेख हर अभिनय को बहुत ही बखूबी से निभाते थे. चाहे वो ‘बाज़ार’ ‘उमराव जान’ जैसी आर्ट में बेहतरीन शाही सीरियस अभिनय हो या फिर ‘चश्मेबद्दूर’ में फारुख शेख की कॉमेडी हर जगह उन्होंने खूबसूरती और मेहनत से काम करके लोगों के दिलों पर राज किया. इतना ही नहीं ‘लाहौर’ फिल्म के लिए तो फारुख शेख को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. फारुख शेख ने अपने शो ‘जीना इसी का नाम है में’ कई जानी-मानी हस्तियों के इंटरव्यू लिए थे. फारुख शेख 28 दिसंबर 2013 को दुबई में दिल का दौरा पड़ने से इस दुनिया को अलविदा कह गए.

वीरगति एक्ट्रेस पूजा डडवाल की मदद के लिए आगे आए सलमान खान, बोले- ठीक हो जाएंगी

सलमान खान ने शेयर किया रेस 3 का नया पोस्टर, हाथ में गन लिए एंग्री लुक में नजर आए फ्रेडी दारूवाला

https://youtu.be/oi279hgX5S4

Tags

Advertisement