Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘वीरगति’ एक्ट्रेस पूजा डडवाल की मदद के लिए आगे आए सलमान खान, बोले- ठीक हो जाएंगी

‘वीरगति’ एक्ट्रेस पूजा डडवाल की मदद के लिए आगे आए सलमान खान, बोले- ठीक हो जाएंगी

'वीरगति' एक्ट्रेस पूजा डडवाल की मदद के लिए अब सलमान खान आगे आ गए हैं. सलमान खान ने कहा है कि उन्हें पूजा की हालत के बारे में नहीं पता था, लेकिन अब वो उनकी टीम मदद के लिए तैयार है. बता दें कि पूजा डडवाल ने सलमान खान की फिल्म 'वीरगति' में काम किया था. 'वीरगति' में पूजा डडवाल अतुल अग्निहोत्री की को-स्टार थी.

Advertisement
'वीरगति' एक्ट्रेस पूजा डडवाल सलमान खान
  • March 25, 2018 12:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: साल 1995 में आई फिल्म ‘वीरगति’ में सलमान खान के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस पूजा डडवाल की तबीयत पिछले काफी दिनों से खराब चल रही है. इस बीच सलमान खान ने पूजा डडवाल की मदद के लिए आगे आए हैं. जी हां सलमान खान ने पूजा डडवाल की हर तरीके से सहायता करने भरोसा दिया है. दरअसल सलमान खान से पुणे में द-बंग टूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूजा डडवाल के बारें में पूछा गया तो उन्होंने इस पर उनकी मदद का आश्वासन दिलाया.

सलमान खान ने इस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूजा डडवाल मेरी नहीं अतुल अग्निहोत्री की को-स्टार थीं. लेकिन यह दुख की बात है. सलमान खान ने आगे यह भी कहा कि वो उनकी हालत के बारे में नहीं जानते थे, लेकिन अब उनकी टीम पूजा के संपर्क में है और वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी. सलमान खान से पहले मशहूर भोजपुरी एक्टर रवि किशन पूजा डडवाल की मदद के लिए हाथ बढ़ा चुके हैं. रवि किशन और पूजा डडवाल एक फिल्म में साथ काम कर चुके हैं, जिसे विनय लाड ने डायरेक्ट किया था.

बता दें कि पूजा डडवाल इलाज के लिए पिछले 15 दिनों से टीबी के बारे में पता चलने के बाद से मुंबई के सेवरी इलाके के अस्पताल में भर्ती हैं. यहां पैसे के अभाव में ठीक से इलाज न मिलने के कारण उनकी तबीयत और बिगड़ती गई. इतना ही नहीं पूजा डडवाल ने एक वीडियो शूट के जरिए अपनी आपबीति सुनाते हुए सलमान खान ने गुहार लगाई है. पूजा ने वीडियो के जरिए कहा था कि उनकी हालत बहुत ही खराब है और उनके पास चाय पीने तक के पैसे नहीं वो भी उधार मांगना पड़ता है.

78 दिन, 467 घंटे और 271 कट के बाद तैयार हुए ‘बागी 2’ के एक्शन सीन, वीडियो में देखें टाइगर श्रॉफ का स्टंट्स

सलमान खान ने शेयर किया रेस 3 का नया पोस्टर, हाथ में गन लिए एंग्री लुक में नजर आए फ्रेडी दारूवाला

https://youtu.be/0jNTvHOysw4

 

Tags

Advertisement