OMG: मैच के दौरान इन खिलाडि़यों पर गिरी थी बिजली, हर कोई रह गया था सन्न

दो खिलाड़ियों मरवन डिल्लन और फारनिक्स थॉमस पर सीधे बिजली गिरी, मरवन डिल्लन वेस्टइंडीज की तरफ से वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. इस हादसे के बाद उन्होंने कहा था कि मैं उस समय सन्न रह गया था, मुझे नहीं पता था उस वक्त क्या हो रहा था

Advertisement
OMG: मैच के दौरान इन खिलाडि़यों पर गिरी थी बिजली, हर कोई रह गया था सन्न

Aanchal Pandey

  • March 25, 2018 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

क्रिकेट में आपने कई अजीबोगरीब किस्से सुने होंगे. कई रोमांचक मैचो के आप साक्षी भी बनें होंगे लेकिन क्या आप कभी ये सुना है कि किसी चलते मैच में मैदान पर आकाशीय बिजली गिर जाए, बिजली ना केवल पर मैदान पर बल्कि खिलाड़ियों पर भी गिरी हो लेकिन यकीन मानिए ये 100 टका सच है. ये वाक्या है साल 2003 का. दरअसल अक्टूबर 2003 में वेस्टइंडीज के त्रिनिनाद में एक घरेलू मैच खेला जा रहा था. ये मैच था त्रिनिनाद एंड टोबेगो और विंडवर्ड आइसलैंड के बीच में, मैच बड़े ही अच्छे माहौल और मौसम में खेला जा रहा था. ठंडी ठंडी हवा के बीच खिलाड़ी अपने खेल का मजा ले रहे थे, तभी चलते मैच में बिजली गिरी और सभी खिलाड़ी सहम से गए. बिजली गिरने की वजह से मैच को रोक दिया गया.

आश्चर्य की बात तो यह रही कि दो खिलाड़ियों मरवन डिल्लन और फारनिक्स थॉमस पर सीधे बिजली गिरी, इन दोनों की अच्छी किस्मत रही कि दोनों को ही ज्यादा चोट नहीं लगी. लेकिन अब आप जरा सोचिए दोनों ही टीम के खिलाड़ियों पर बीती हुई होगी. वैसे आपको बता दें वेस्टइंडीज कई आयरलैंड से मिलकर बनी एक टीम है, वेस्टइंडीज में बहुत से आयरलैंड है जो आपस में ही मैच खेलते हैं, दुनिया की खूबसूरती देखनी हो तो आपको एक बार वेस्टइंडीज जाना ही चाहिए. हालांकि क्रिकेट के लिहाज से वेस्टइंडीज बुरे दौर से गुजर रही है, हाल ही में दो बार की वर्ल्डकप विजेता टीम को वर्ल्डकप क्वालिफायर खेलना पड़ा़. हालांकि टी20 क्रिकेट में आज भी इस टीम का कोई साहनी नहीं है, वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के बिना टी20 की कल्पना करना भी गलत होगा.

OMG: तो इस वजह से अपने पिता के निधन के बाद भी नहीं रोए थे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली

सड़क हादसे में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी घायल, सिर में आई चोट

 

Tags

Advertisement