मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आजकल सोने की चिड़ियां बनी हुई हैं. हॉलीवुड में फिल्म करने के बाद दीपिका के भाव आसमान छू रहे हैं. बॉलीवुड के फेमस डॉयरेक्टर संजय लीला भंसाली भी अपनी फिल्म ‘पद्मावती’ के लिए दीपिका की हर मांग को पूरी करने पर लगे हुए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘पद्मावती’ में रणवीर सिंह को 7 से 8 करोड़ पे किए जा रहें हैं वहीं दीपिका को इस फिल्म के लिए टैक्स अदा करने के बाद 11 करोड़ रुपए दिए गए हैं. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि ऐतिहासिक फिल्म जैसे मोहनजोदाड़ों के फ्लॉप के बाद ये ऐतिहासिक फिल्म ‘पद्मावती’ में इतना पैसा लगाना क्या ठीक होगा ?
बता दें कि दीपिका भारत कि ही नहीं दुनिया की हाई पेड एक्ट्रेस की फोर्ब्स की लिस्ट में 10वें पोजीशन पर हैं. फोर्ब्स की इस लिस्ट में हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस को साल 2016 में दुनिया में सबसे ज्यादा पेड एक्ट्रेस बताया गया.