Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस वजह से अरिजीत सिंह के साथ सोना महापात्रा ने गाने से कर दिया इनकार

इस वजह से अरिजीत सिंह के साथ सोना महापात्रा ने गाने से कर दिया इनकार

जानी-मानी गायिका सोना महापात्रा ने हाल ही में अरिजीत सिंह के साथ गाने से इंकार कर दिया. उनका कहना है कि गाने की आखिरी चार लाइन के लिए उन्हें बुलाया गया था जबकि पूरा गाना अरिजीत सिंह को गाना था. गायिका पहले भी अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहती है.

Advertisement
Sona Mahapatra
  • March 24, 2018 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः अपनी आवाज से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली गायिका सोना महापात्रा अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. अपनी बात बेबाकी से रखने वाली सोना महापात्रा ने हाल ही में गायक अरिजीत सिंह के साथ एक गाने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया. असल में पूरा गाना अरिजीत सिंह को गाना था और बस आखिर के 4 लाइन गाने के लिए बुलाया गया था.

उन्होंने एक अखबार से बात करते हुए कहा कि मुझे ऐसे गानें गाने के लिए बुलाया गया और मैं स्टूडियो से बाहर निकल गई क्योंकि मुझे ऐसा गाना नहीं गाना, जिसमें मुखड़ा-अंतरा, मुखड़ा-अंतरा अरिजीत गाएं और मुझे बस अंत के चार लाइन गाने मिले. ऐसा लगता है कि गाने में पुरुष खुद से ही प्यार करना चाहता है. अगर रोमांटिक गाने में भी महिला को बस अंत में गाने मिल रहा है तो यह बड़ा विचित्र है.

उन्होंने कहा कि ये ऐसा देश है जहां लता मंगेशकर जैसी सिंगर ने पिछले कई दशकों से इंडस्ट्री में धाक जमाई है. आज इंडस्ट्री इस मामले में पीछे नजर आ रही है.हाल ही में मैंने एक आर्टिकल पढ़ा था जिसमें एक सर्वे के दौरान ये पाया गया था कि इंडस्ट्री में हर 10 में से 8 गाने मेल सिंगर के लिए ही बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें- VIDEO: AIB के साथ मिलकर कंगना ने ऋतिक की कह के ले ली, कहा- मेरे पास वजाइना है

झगड़े के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने सोना महापात्रा को ट्वीटर पर किया ब्लॉक

 

Tags

Advertisement