ट्रेड वॉर छिड़ने के बाद अमेरिका को सता रहा भारत का डर, मिल सकता है करारा जवाब

पूरे विश्व पर अपना प्रभाव छोड़ रहे ट्रेड वार के बार भारत के पलटवार को लेकर पूछे गए सवाल पर यूएस के व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइथिजर ने कहा कि ‘भारत की व्यापार प्रणाली मुक्त नहीं है और उसमें बहुत सी दिक्कतें  हैं. ऐसे में आशंका है कि भारत ऐसी स्थिति में हो सकता है, जब वह जवाबी कार्रवाई करना चाहेगा.’

Advertisement
ट्रेड वॉर छिड़ने के बाद अमेरिका को सता रहा भारत का डर, मिल सकता है करारा जवाब

Aanchal Pandey

  • March 24, 2018 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हाल ही में चीन और अमेरिका के बीच शुरू हुए ट्रेड वॉर से दुनियाभर के बाजार पर बड़ा असर पड़ा है. एक तरफ जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रेड डेफिसिट को कम करने के लिए चीन से आने वाले 60 अरब डॉलर के इंपोर्ट पर टैक्स लगाने की घोषणा की वहीं इसका सामना करते हुए चीन ने भी अमेरिका से आने वाले 3 अरब डॉलर के इंपोर्ट पर टैरिफ लगा दिया है. लेकिन इस ट्रेड वार की पहल कर चुके अमेरिका को अब भारत का डर सता रहा है क्योंकि उसे लगता कि भारत इस मसले के कारण खुद पर पड़ रहे नकारात्मक असर का मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत रखता है. ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि बीते शुक्रवार तो ट्रंप प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा था कि भारत ऐसी स्थिति में हो सकता है, जहां वह जवाबी कार्रवाई करना चाहेगा.

यूएस के व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइथिजर ने मेरीलैंड के सीनेटर बेन कार्डिन के एक सवाल पर बताया कि ‘भारत की व्यापार प्रणाली मुक्त नहीं है और उसमें बहुत सी दिक्कतें  हैं. ऐसे में आशंका है कि भारत ऐसी स्थिति में हो सकता है, जब वह जवाबी कार्रवाई करना चाहेगा.’ दरअसल भारत को लेकर ये सवाल कार्डिन ने इसलिए पूछा था क्योंकि अमेरिका में मसाले का उद्योग उन्हें आयात करने के लिए बड़े स्तर पर भारत पर निर्भर है इसलिए वह हालिया स्थिति में भारत से डरा हुआ है.

बता दें कि अमेरिका द्वारा चीन के सामान पर टैरिफ लगाए जाने पर चीन ने नाराज होकर अमेरिका के 3 अरब डॉलर के सामान पर टैक्स लगाया है जिसमें 128 उत्पाद शामिल हैं. इस खबर के बाद से विश्वभर में उथल पुथल मची हुई है, सोने की कीमतें बढ़ गई हैं और शेयर बाजार पर बुरा प्रभाव पड़ा है.

अमेरिका और चीन के ट्रेड वार से हुए ग्लोबल स्टॉक क्रैश का भारत पर होगा असर?

अमेरिका और चीन की जंग शुरू, 60 अरब डॉलर के आयात पर ट्रंप के टैक्स के जवाब में जिनपिंग ने लगाया 3 अरब डॉलर पर 25% तक टैक्स

Tags

Advertisement