फ्रांस के सेक्योरिटी रिसर्चर एलॉइट एलडर्सन ने दावा किया है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से चल रही मोबाइल एप्लीकेशन ‘नरेंद्र मोदी एप’ लोगों की निजी जानकारी को लीक करके अमेरिका की एक कंपनी क्लेवर टैप तक पहुंचा रही है.
नई दिल्ली. फ्रांस के सेक्योरिटी रिसर्चर एलॉइट एलडर्सन ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई मोबाइल एप्लीकेशन नरेंद्र मोदी एप लोगों की निजी जानकारी को लीक करके अमेरिकी कंपनी क्लेवर टैप तक पहुंचा रही है. एलॉइट एलडर्सन ने कुछ लोगों के ट्वीट्स के हवाले से बताया है कि जब कोई भी यूजर नरेंद्र मोदी एप को डॉउनलोड कर उसमें अपनी प्रोफाइल बनाता है तो उसके डिवाइस के अलावा उसकी निजी जानकरी थर्ड पार्टी डोमेन in.wzrkt.com तक भेज दी जाती है जो कि अमेरिकी कंपनी से जुड़ा है.
रिसर्चर ने बताया कि साझा की जा रही डिवाइस की जानकारी में उसका ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर, नेटवर्क टाइप, कैरियर इत्यादि शामिल हैं. वहीं निजी जानकारी की बात करें ई-मेल, फोटो, जेंडर, नाम आदि क्लेवर टैप में साझा हो जाता है. एलरसन ने एक ट्वीट में कहा कि –‘ जब आप नरेंद्र मोदी एप पर अपना अकॉउंट बनाते हैं तो आपके डिवाइस का ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर, नेटवर्क टाइप, कैरियर और निजी जानकारी में से ई-मेल, फोटो, जेंडर, सबकुछ थर्ड पार्टी डोमेन in.wzrkt.com तक पहुंच जाता है.’
When you create a profile in the official @narendramodi #Android app, all your device info (OS, network type, Carrier …) and personal data (email, photo, gender, name, …) are send without your consent to a third-party domain called https://t.co/N3zA3QeNZO. pic.twitter.com/Vey3OP6hcf
— Baptiste Robert (@fs0c131y) March 23, 2018
उन्होंने बताया कि यह डोमेन कंपनी जी-डेटा द्वारा फ़िशिंग लिंक के रूप में वर्गीकृत किया गया है. ये वेबसाइट GoDaddy द्वारा चलाई जाती है.साथ ही एक अन्य ट्वीट में बताया गया कि अमेरिकी कंपनी क्लेवर टैप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए बाजार अपने ग्राहकों को पहचान कर उनको बनाए रखता है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब एलडर्सन ने डाटा लीक होने की कोई जानकारी दी हो बल्कि इससे पहले उसने ये भी आरोप लगाया था कि OnePlus मोबाइल चीनी सर्वर को आपकी जानकारी भेज रहा है.