Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हेलीकॉप्टर से कूदे पैरा कमांडो की पैराशूट नहीं खुलने से दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

हेलीकॉप्टर से कूदे पैरा कमांडो की पैराशूट नहीं खुलने से दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

हरियाणा के पलवल के रहने वाले सुनील सहरावत की ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटना में मौत हो गई. उनकी ये मौत हेलिकॉप्टर से कूदते हुए, पैराशूट न खुलने की वजह से हुई. पैराशूट नहीं खुला और उनकी जमीन पर गिरने की वजह से मौत हो गई. सुनील के जाने से पूरा गांव सदमे में हैं.

Advertisement
Army paratrooper
  • March 24, 2018 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पलवल. 26 वर्षीय सुनील सहरावत की आगरा ट्रेनिंग के दौरान दर्घटना में मौत हो गई. इस हादसे के बाद पलवल के रहने वाले सुनील का परिवार सदमे में हैं. ये दुर्घटना तब हुई जब पैराशूट नीचे आया और समय पर खुला नहीं पाया, जिसके बाद सुनील सीधे जमीन पर आकर गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. फिलहाल उनका पार्थिव शरीर उनके घर ले जाया जा रहा है.

गहलब गांव के नारायण सहरावत के बेटे सुनील का 25 साल की उम्र में आर्मी में सेलेक्शन हुआ था, उन्हें ये जॉब उनके पैरा कमांडो के पद पर मिली थी. इस सिलसिले में उनकी आगरा स्थित ट्रेनिंग सेंटर में ग्लाइडिंग की ट्रेनिंग चल रही थी. इस ट्रेनिंग के दौरान वो हेलीकॉप्टर से कूद रहे थे लेकिन उनका पैराशूट नहीं खुला और वो जमीन पर आ गिरे. घटना पर मौजूद जवानों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित किया.

मीडिया के अनुसार सुनील अपने घर की शान थे उन्होंने आर्मी में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत की थी. उनके पिता ने बताया कि सुनील मिलनसार और केयरिंग था. उनके बेटे की वजह से ही उनके गांव में अलग पहचान बनी हुई थी. हर कोई उन्हें उनके बेटे की वजह से जानता है. सुनील की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम का माहौल है. सुनील की अंतिम पलों में पूरे गांव के शामिल हुए.

फांसी से पहले भगत सिंह इनको दे गए थे अपने जूते और घड़ी

चालबाज चीन ने दक्षिणी डोकलाम तक पहुंचने के लिए बना ली नई सड़क

Tags

Advertisement