Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कर्नाटकः मैसूर में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, नोटबंदी और GST अर्थव्यवस्था के लिए झटका

कर्नाटकः मैसूर में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, नोटबंदी और GST अर्थव्यवस्था के लिए झटका

कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मैसूर के महारानी आर्ट कॉलेज फॉर विमेन में संबोधित करते हुए मोदी सरकार की नोटबंदी और जीएसटी जैसी योजनाओं को पूरी तरह विफल बताया. वहीं देश में रोजगार को लेकर भी उन्होंने बीजेपी सरकार पर जोरदार निशाना साधा.

Advertisement
Rahul Gandhi PM Modi
  • March 24, 2018 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मैसूरः कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी शनिवार को कर्नाटक पहुंचे. मैसूर के महारानी आर्ट कॉलेज फॉर विमेन में बोलते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर हमला बोला. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ चामुंडेश्वरी देवी मंदिर में दर्शन करने भी गए.

मैसूर के महारानी आर्ट कॉलेज फॉर विमेन में राहुल गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि ‘हम एक मजबूत इकॉनमी के रूप में अच्छी गति से बढ़ रहे हैं लेकिन नौकरियां नहीं पैदा हो रहीं हैं। ऐसा इसलिए है कि जिनके पास स्किल है उन्हें फाइनैंशल मदद और अन्य जरूरी मदद नहीं मिल पा रही है’. वहीं पीएनबी घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि नीरव मोदी बैंकों के 22,000 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए. अगर यही पैसे युवा महिलाओं को दिए जाते तो सोचिए कि कितने नए बिजनेस शुरू हो सकते थे.

राहुल ने कहा कि ज्यादा पैसा तो देश के 15-20 लोगों में ही बंट गया. नोटबंदी को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि विमुद्रीकरण एक गलती थी और यह नहीं होनी चाहिए थी. विमुद्रीकरण और जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था को तो झटका लगा है, इससे नौकरियां पैदा करने में भी बाधा आई है. जिस तरह से विमुद्रीकरण लागू किया गया, मुझे उसी से समस्या है. इसके बारे में रिजर्व बैंक के गवर्नर, मुख्य आर्थिक सलाहकार और वित्त मंत्री को भी कोई जानकारी नहीं थी.’

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में राजनीति हुई तेज, सरकार ने लिंगायत समुदाय को दिया अल्पसंख्यकों का दर्जा

कांग्रेस अध्यक्ष ने बांधे टीपू सुल्तान की तारीफों के पुल, बताया सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक

Tags

Advertisement