Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तमन्ना भाटिया की आवाज़ बनेंगी श्रुति हासन, लेकिन क्यों !

तमन्ना भाटिया की आवाज़ बनेंगी श्रुति हासन, लेकिन क्यों !

अक्सर दो एक्ट्रेस के बीच में कैट फाइट की खबर ही सामने आती हैं. लेकिन ऐसी बहुत सी एक्ट्रेस है जिनकी दोस्ती की कहानी सुनेंगे तो आप भी कुछ देर के लिए हैरान हो जाएंगे. आज ऐसी ही दोस्ती की मिसाल बनी है तमिल एक्ट्रेस-सिंगर श्रुति हासन. 'काथी संदई' में कथित तौर पर तमन्ना भाटिया के लिए एक गाना गाने वाली हैं

Advertisement
  • August 29, 2016 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. अक्सर दो एक्ट्रेस के बीच में कैट फाइट की खबर ही सामने आती हैं. लेकिन ऐसी बहुत सी एक्ट्रेस है जिनकी दोस्ती की कहानी सुनेंगे तो आप भी कुछ देर के लिए हैरान हो जाएंगे. आज ऐसी ही दोस्ती की मिसाल बनी है तमिल एक्ट्रेस-सिंगर श्रुति हासन.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
श्रुति तेलगु और हिन्दी फिल्मों में एक्टिंग और सिंगिंग के क्षेत्र में अपना नाम दर्ज कर चुकी हैं. श्रुति अब जल्द तमिल कॉमेडी फिल्म ‘काथी संदई’ में कथित तौर पर तमन्ना भाटिया के लिए एक गाना गाने वाली हैं.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘श्रुति को इस गाने के लिए ऑफर दिया गया. जिसके लिए उन्होंने हामी भर दी है, इसकी रिकॉर्डिंग जल्द ही शुरू होगी. इस खास गाने को तमन्ना के किरदार पर बेहतरीन तरीके से फिल्माया जाएगा.’
 
हिपहॉप तमीजहा के संगीत से सजी इस फिल्म का निर्देशन सूरज ने किया है. सूरज को इस गाने के लिए श्रुति की आवाज प्रफेक्ट लगी. फिल्म में तमन्ना के साथ विशाल, वैदीवेलु और सूरी भी नजर आएंगे. फिल्म बता दें कि फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी.
 

Tags

Advertisement