जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. ये मुठभेड़ अनंतनाग में हुई है. आतंकियों के पास से हथियार भी मिले हैं. ये मुठभेड़ कल रात से ही जारी थी. अभी तक की जानकारी के मुताबिक ये आतंकी हिज्बुल के सदस्य हैं. इससे पहले सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में 5 आतंकियों को मार गिराया था. जम्मू कश्मीर, अनंतनाग, सुरक्षाबल, आतंकी, मुठभेड़
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में हिज्बुल के दो आतंकी मारे गए हैं. मारे गए आतंकियों में हिजबुल का कमांडर अशरफ मौलवी शामिल है. एनकाउंटर शुक्रवार रात से चल रहा था. सेना ने इस इलाके से बड़ी तादाद में गोला बारूद भी बरामद किया है. हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है. दोनों आतंकियों के मारे जाने के बाद घाटी में तनाव फैल गया . प्रशासन में इलाके में तनाव को देखते हुए श्रीनगर-बनिहाल रेल सेवा और इंटरनेट सेवा के अस्ठायी रुप से बंद कर दिया है.
बता दें कि सुरक्षाबलों को डोरू इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया था. सेना की कार्रवाई और खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सेना ने हिज्बुल के दो आतंकियों को घेर लिया और ढेर कर दिया. इसमे हिज्ब के दो कमांडर समीर टाइगर और अशरफ खान के होने की बात कहीं जा रही है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों की इलाके में होने की गुप्त सूचना पर राष्ट्रीय राइफल (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने शुक्रवार देर रात अनंतनाग के शिशत्रागाम गांव में तलाशी अभियान शुरू किया था. शुरू में कुल 4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई गई थी. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों आतंकी मारे गए. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
अमरनाथ यात्रा पर गुजरात सरकार का बड़ा आदेश, यात्रियों को पहननी होगी बुलेटप्रूफ जैकेट
शोपियां फायरिंग केस: सुप्रीम कोर्ट ने मेजर आदित्य के खिलाफ जांच पर लगाई रोक